भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे कैलाश अस्पताल एवं ह्रदय संस्थान देहरादून के सहयोग से एक विशाल चिकित्सा शिविर में 211 मरीजो का परीक्षण किया गया,,,।

भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे कैलाश अस्पताल एवं ह्रदय संस्थान देहरादून के सहयोग से एक विशाल चिकित्सा शिविर में 211 मरीजो का परीक्षण किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे कैलाश अस्पताल एवं ह्रदय संस्थान ,देहरादून के सहयोग से एक विशाल चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 211 मरीजो का परीक्षण किया गया।

Video


नजीबाबाद रोड स्थित आर्य समाज कोटद्वार मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारम्भ कैलाश अस्पताल के जनरल मैनेजर रमेश बिष्ट ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम के से जनता को स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने का अवसर मिलता है।
परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविरो से व्यक्तियो को अपने अन्दर बीमारियो का पता चल जाता है ।


परिषद् के नगर अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी ने उपस्थित सभी अथितियो का स्वागत किया ।
शिविर मे ह्रदय रोग , हड्डी रोग , गैस्टोएंटरोलोजी व जनरल बीमारियो के कुल 211 मरीजो का कैलाश अस्पताल के अनुभवी व विशेषज्ञ चिकित्सक डा○ राज प्रताप सिंह डी एम कार्डियोलोजिस्क, डा ○दीपक शर्मा,डा ○दीपक नेगी डा ○मनोज कुमार के द्वारा परीक्षण किया गया । शिविर मे ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, ई सी जी इत्यादि की जांच गयी।
इस अवसर पर सौरभ चौधरी ,दिनेश मण्डल ,शिवानी ,शिखा,जीशान, पवन ने सहयोग किया।
शिविर का संचालन शरतचन्द्र गुप्ता ने किया।


इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल,अध्यक्ष राजदीप माहेश्वरी, सचिव विजय जैन , कोषाध्यक्ष सुभाष नैथानी,महिला संयोजक सुनीता ऐरन, संयोजक सेवकराम मनुजा, तोताराम पांथरी, राकेश मित्तल , शरत चन्द्र गुप्ता, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल , एम एम उपाध्याय, संजय अग्रवाल,सुनील गुप्ता, रामकुमार अग्रवाल, श्रीकृष्ण सिंघानिया,विष्णु कुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला ,राकेश ऐरन, विवेक अग्रवाल, महेश गोयल, बी एस नेगी, नरेश अग्रवाल, बीना मित्तल,राजकमल माहेश्वरी , इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *