कोटद्वार की नदियों में अवैध खनन मामले में डीएफओ दीपक सिंह पर गिरी गाज मुख्यालय अटैच करने के दिए आदेश,,,।(Video)

कोटद्वार की नदियों में अवैध खनन मामले में डीएफओ दीपक सिंह पर गिरी गाज मुख्यालय अटैच करने के दिए आदेश,,,।(Video)
Spread the love



कोटद्वार गढ़वाल *** आखिरकार वन मंत्री मान ही गए नदियों में किया गया अवैध खनन डीएफओ दीपक सिंह पर गिरी गाज मुख्यालय अटैच करने के दिए आदेश,,,

कोटद्वार कि नदियों में दिन रात हो रहे अवेध खनन को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहे वन मंत्री डॉ हरक सिंह आखिरकार साढे़ 4 सालों बाद एक्शन में आ ही गए और माना कि वन क्षेत्र की नदियों में चैनेलाइजेशन के नाम पर नियमों को दरकिनार कर अवैध खनन किया गया,,,

Video


वन मंत्री ने कहा कि लगातार नदियों में अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी जब मैंने डीएफओ दीपक सिंह से पूछा कि अवैध खनन हो रहा है तो उन्होंने कहा नहीं नदियों में कोई खनन नहीं हो रहा है तो आज मैंने खुद ही नदियों का निरीक्षण किया तो पाया कि नदियों में अवैध खनन हुआ है जगह-जगह गहरे गहरे खड्डे कर दिए गए हैं । नियमानुसार रिवर ट्रेनिंग मैं जो भी आरबीएम बाहर निकाला जाता है उसे नदी के किनारे ही लगाया जाता है मगर डीएफओ की देखरेख में इस आरबीएम को बेचा गया ताकि नदी अपना रास्ता ना बदले मगर ऐसा नहीं हुआ इस कारण नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को खतरा उत्पन्न हो सकता है इन सभी बातों का संज्ञान लेते हुए निर्णय लिया गया कि डीएफओ दीपक सिंह को मुख्यालय अटैच करने के आदेश दिए हैं अवैध खनन की जांच की जाएगी अगर दोषी पाए गए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *