सरस्वती विद्या मंदिर के ‘पूर्व छात्र परिषद’ की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन हरिद्वार मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया,,,।
हरिद्वार/उत्तराखंड *** विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड प्रांत द्वारा आज प्रांत स्तरीय पूर्व छात्र परिषद की प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन चंद्र एवं प्रदेश निरीक्षक डॉ विजयपाल सिंह पूर्व छात्र परिषद के क्षेत्रीय संयोजक संजय गोस्वामी एवं उत्तराखंड प्रांत संयोजक प्रियांश कुमार द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्रियांश कुमार ने कार्यशाला की योजना रचना सभी आए हुए पूर्व छात्रों के बीच रखी । उन्होंने कहा प्रांत के प्रत्येक विद्यालय से निकले हुए पूर्व छात्र अपने सामर्थ्य से वर्ष तदांत अपने विद्यालयों में समृद्धिशाली विकास में सहायक हैं । कार्यशाला में प्रांत, संभाग, संकुल, जिला एवं विद्यालय स्तर पर टोली निर्माण हेतु उचित कार्यवाही करने पर निर्णय लिया गया । उत्तराखंड प्रांत के 14 संकुलों से 53 पूर्व छात्रों द्वारा इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया । कार्यशाला में पूर्व छात्र परिषद द्वारा शिक्षक दिवस, बाल दिवस, विद्यालय स्थापना दिवस पर कार्यक्रम सुनिश्चित किए गए हैं। साथ ही अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में छात्र वृद्धि, सुदृढ़ शैक्षिक गुणवत्ता , एनईपी 2020 क्रियान्वयन, सर्वांगीण विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं का पूर्व अभ्यास करने हेतु विचार प्रस्तुत किए गए। समापन सत्र में संगठन मंत्री भुवन चंद्र द्वारा सभी क्षेत्रों से आए हुए पूर्व छात्रों से आग्रह किया गया कि वे अपने व्यक्तिगत कार्यों के साथ साथ अपने पूर्व विद्यालय को अपने सहयोग से समय समय पर विकास एवं प्रगति हेतु अग्रसारित करें । इस अवसर पर प्रांत कार्यालय प्रमुख हेमराज , संकुल पूर्व छात्र परिषद एवं अन्य छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।