ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड और ग्रीन प्लस सोसाइटी ने किया पौधा रोपण,,,।

ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड और ग्रीन प्लस सोसाइटी ने किया पौधा रोपण,,,।
Spread the love

आवा चला सभी डाली लगै ओला, अपणु उत्तराखंड कु हरेला मनै ओला।
जन सभी घौर म हैरयाली लगन्दा,
ऊनि सभी अपणु वन जंगल बने ओला।
आवा चला सभी डाली लगै ओला, अपणु उत्तराखंड कु हरेला मनै ओला। जन जिंदगी हैरू-भैरू रखण चांदा, ऊनि प्रकृति थे भी हैरी-भैरि बणे ओला।
आवा चला सभी डाली लगै ओला, अपणु उत्तराखंड कु हरेला मनै ओला।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** कुछ इन्ही भावो के साथ आज प्रकृति से जुड़े उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के उपलक्ष में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा ग्रीन प्लस संस्था के साथ मिलकर नक्षत्र वाटिका कोटद्वार में पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में फलदार छायादार पौधो का रोपण किया गया । व ग्रीन प्लस संस्था द्वारा बीज बॉल द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।एवम स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।
आज विद्वान जनों द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया आज के परिवेश में पौधा रोपण करना कितना आवश्यक हो गया है ।इंसानो का उद्देश्य न सिर्फ पेड़ लगाना बल्कि उसकी जीवरभर रखवाली करना भी होना चाहिए, और अपने आगे वाली पीढ़ी को भी इस कार्य मे आगे लाना और उन्हें सिखाना बहुत जरूरी है।
साथ ही वाटिका को किस तरह से व्यवस्थित किया जाए, और उसमें साफ सफाई व वृक्षो की संख्या किस प्रकार से बढाई जा सके जिससे कि अन्य पंछी, और जीव जंतु भी उनकी तरफ आकर्षित हो प्रकृति से जुड़ने के लिए उनके संवर्धन के लिए कार्य किया जाना चाहिए । ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा आज के पौधारोपण कार्यक्रम में विभिन्न पौधो को उपलब्ध करवाने के लिए वनराक्षी सीमा नेगी जी का भी आभार प्रकट किया गया ।आज के कार्यक्रम में
ग्रीन प्लस संस्था के अध्यक्ष श्री प्रमोद बंसल , संस्था से जुड़े सम्मानित सदस्य गण डॉ मोहन कुकरेती ,दिग्विजय सिंह, योगेश जोशी, ऋतुराज रावत, गणेश काला ,एवम ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी , स्वयंसेवक उत्कर्ष नेगी, ज्योति सजवान, सतेन्द्र सिंह गुसाईं , शालिनी नेगी,याशी नेगी, सुशांत कोहली, संदीप सिंह रावत दीक्षांत खुगशाल, सौरव धूलिया, अंकित थपलियाल भी मौजूद रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *