कोटद्वार: व्यापारी को नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगने वाले तीन ठगों को धर दबोचा,,,।

कोटद्वार: व्यापारी को नकली सोने की ईंट को असली बताकर ठगने वाले तीन ठगों को धर दबोचा,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** वादी राजेन्द्र भाटिया पुत्र स्व0 हरीश चन्द्र भाटिया, निवासी-नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त भूपेन्द्र, दीपक, अंकुल एवं हिमांशु द्वारा वादी को एक सोने की ईंट दिखाई जिसका सौदा 27 लाख रूपये में तय हुआ तथा वादी द्वारा आरोपियों को पचास हजार रूपये की धनराशि एडवान्स में दी गयी और शेष रकम बाद में देना तय किया गया। वादी द्वारा जब सोने की ईंट के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो वह ईंट नकली निकली। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-75/24, धारा-420 भा0द0वि0 बनाम भूपेन्द्र, दीपक, अंकुल एवं हिमांशु अभियोग पंजीकृत किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियोग में संलिप्त अभियुक्त भूपेन्द्र, दीपक एवं अंकुल को दिनाँक 23.03.2024 को कोटद्वार से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा घटना में फरार चल रहे अभियुक्त हिमांशु की तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग जगहों पर दबिश दी जा रही है।

अभियुक्तों का नाम पताः-
1.भूपेन्द्र पुत्र हरपाल सिंह, निवासी-मौसमपुर, थाना-नगीना, जिला-बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2.दीपक कुमार पुत्र घनश्याम, निवासी- शेखपुरा, थाना-धामपुर, जिला-बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
3.अंकुल पुत्र ऋषि पाल सिंह नि0 स्माईल पुर थाना बढापुर नगीना बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *