एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स में लगभग 25 फीसदी तक टैरिफ दरें (Airtel Prepaid Tariff Rates) बढ़ाई हैं,,,।

एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स में लगभग 25 फीसदी तक टैरिफ दरें (Airtel Prepaid Tariff Rates) बढ़ाई हैं,,,।
Spread the love


टेलीकॉम फर्म भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपनी प्रीपेड योजनाओं (airtel prepaid plans) को लेकर एक बड़ा एलान किया है। एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स में लगभग 25 फीसदी तक टैरिफ दरें (Airtel Prepaid Tariff Rates) बढ़ाई हैं,,,

भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड टैरिफ को 20 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला किया है। ये नए टैरिफ 26 नवंबर से प्रभावी होंगे। अपने टैरिफ रेट में बढ़ोतरी करने के बाद भारती एयरटेल के शेयर्स (bharti airtel share ) सोमवार (22 नवंबर) के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 6 प्रतिशत की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। इस फैसले के बाद कंपनी ने कहा कि, “यह निर्णय ‘वित्तीय रूप से स्वस्थ व्यवसाय मॉडल’ के लिए था।” इसी साल जुलाई में एयरटेल ने पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी (airtel postpaid plans price increase) की थी।
26 नवंबर से एयरटेल के नए प्रीपेड टैरिफ (airtel new prepaid tariff) के साथ मार्केट में उतरेगा। जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में 79 रुपये वाले प्लान की कीमत 99 रुपये होगी। इसी तरह, 149 रुपये वाले प्लान की कीमत 179 रुपये, 1,498 का प्लान की कीमत 1,799 रुपये हो जाएगा।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *