जनपद पौड़ी में विकासखण्ड वार एस०आई०एस० सुरक्षा जवान व सुपरवाइजरों की भर्ती,,,।

Spread the love

पौड़ी गढ़वाल *** जनपद में 23 फरवरी,2024 से सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में एस०आई०एस० लिमिटेड देहरादून के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। अपर जिलाधिकारी इला गिरी ने जनपद के सभी उप जिला आधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर को सफल बनाने व भर्ती अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने हेतु सहयोग प्रदान करें।

भर्ती अधिकारी विजय पाल मौर्या ने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लॉक स्तर पर निर्धारित की गई है जिसमें 23 एवं 24 फरवरी कोट एवं दुगड्डा विकासखंड, 25 एवं 26 फरवरी कल्जीखाल एवं यमकेश्वर, 27 एवं 28 फरवरी पौड़ी एवं द्वारीखाल, 29 फरवरी एवं 01 मार्च खिर्सू एवं जयहरीखाल, 02 एवं 03 मार्च को पाबो एवं रिखणीखाल, 04 एवं 05 मार्च थलीसैंण एवं पोखड़ा, 06 एवं 07 मार्च बीरोखाल एवं एकेश्वर एवं 08 मार्च नैनीडांडा में समय सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक भर्ती शिविर आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु 9592903771 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। बताया कि किसी भी विकासखंड का अभ्यर्थी अन्य विकासखंड से आवेदन कर सकता है।

भर्ती अधिकारी ने बताया है कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लम्बाई सुरक्षा जवान 168 सेंमी. व सुपरवाइजर 170 सेंमी, वजन 55 किया. से 90 किग्रा. के बीच हो, सीना 80 सेंमी से 85 सेंमी, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच हो और सुरक्षा जवान हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं पास व सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। केवल चयनित युवकों का आनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। जिसमें पंजीकरण शुल्क 350 रु (प्रोस्पेक्टस फीस) आनलाइन भर्ती शिविर कैम्प में जमा करना होगा। चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण व ट्रेनिंग के लिए एस०आई०एस० ट्रेनिंग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। इसके उपरांत तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य के लिए 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें शुरूआती वेतनमान सुरक्षा जवान को 15000 से 18000 व सुपरवाइजर को 18000 से 25000 बीच दिया जाएगा, इसके अलावा इपीएफ, इएसआई, बोनस ग्रेजुएटी, लोन की सुविधा, पेंशन, विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा द इंडियान पब्लिक स्कूल में कराई जाएंगी और उत्तराखंड के सभी शहरों में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में नौकरी दी जाएगी।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *