कोटद्वार – जिला उद्योग केंद्र द्वारा रोजगार कैंप का आयोजन विश्वकर्मा उत्थान भवन वार्ड नंबर 37 में पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किया गया,,,।

कोटद्वार – जिला उद्योग केंद्र द्वारा रोजगार कैंप का आयोजन विश्वकर्मा उत्थान भवन वार्ड नंबर 37 में पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के पश्चिमी झणडी चौड में जिला उद्योग केंद्र कोटद्वार द्वारा रोजगार कैंप का आयोजन विश्वकर्मा उत्थान भवन वार्ड नंबर 37 मैं पार्षद सुखपाल शाह की अध्यक्षता में किया गया

जिसमें मुख्यमंत्री रोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना पीएमईजीपी कार्यक्रम के अंतर्गत दर्जनों लोगों के रोजगार बाबत आवेदन पत्र भरे गए इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक शशि भूषण नवनीत नेगी कमल रावत ने कैंप में आवेदन पत्र भरे गए इस अवसर पर वार्ड नंबर 37 वार्ड नंबर 38 वार्ड नंबर 39 के काफी बेरोजगार लोगों ने रोजगार बाबत अपना आवेदन जमा करवाएं, इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने अधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा बेरोजगार युवाओं से कहा जिन्होंने आवेदन किया है जो भी धनराशि जिस काम के लिए आप लोन ले रहे हैं उसी कार्य के लिए उसका इन्वेस्ट करें ताकि बेरोजगारी व अपनी आर्थिक रूप से मजबूत हो इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह नॉमिनेट पार्षद परशुराम पूर्व प्रधान वार्ड नंबर 37 पुष्पा देवी शाह राजेंद्र सिंह चौहान चंद्रपाल शाह हरि सिंह रावत नरेंद्र सिंह नेगी सीएससी सेंटर प्रबंधक संदीप कुमार सीएससी सेंटर किशनपुर प्रबंधक संजय द्विवेदी दुर्गा दत्त सुरेंद्र सिंह पवार रामेश्वरी देवी महिला मंगल दल की अध्यक्षा जगदीश प्रसाद नयन सिंह बलबीर सिंह दिगंबर आदि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *