जनपद पौड़ी के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 14 विकासखण्डों के स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 2 हजार रुपए की दर से तीन माह की आर्थिक सहायता दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की,,,।

जनपद पौड़ी के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 14 विकासखण्डों के स्वयं सहायता समूहों को प्रति समूह 2 हजार रुपए की दर से तीन माह की आर्थिक सहायता दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की,,,।
Spread the love

“मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तीकरण योजना’ के अन्तर्गत मा. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन / क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल प्रशांत कुमार आर्य द्वारा जनपद पौड़ी के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अन्तर्गत 14 विकासखण्डों के 3 हजार 497 स्वयं सहायता समूहों
समूहों को प्रति समूह 2 हजार रुपए की दर से तीन माह की आर्थिक सहायता कुल धनराशि रुपए 2 करोड़ 9 लाख 82 हजार दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह धनराशि सीधे सम्बन्धित समूहों के खाते में अवमुक्त की जा रही है। समूहों द्वारा इस धनराशि का उपयोग अपने सदस्यों एवं समूह की सहायता तथा समूह हेतु आवश्यक अभिलेख यथा स्टेशनरी मुहर, पैड बक्सा आदि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों हेतु किया जाना है। समूह द्वारा उक्त धनराशि के सम्बन्ध में सामूहिक निर्णय लिया जायेगा कि इस धनराशि को सदस्यों में वितरित किया जाना है, अथवा रिवाल्विंग फण्ड के रूप में वितरित किया जाना है।
परियोजना निदेशक / जिला मिशन प्रबन्धक (NRLM) पौड़ी गढ़वाल संजीव कुमार रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अन्तर्गत दिनांक 31 मार्च 2021 तक गठित 14 विकासखण्डों के 3 हजार 497 स्वयं सहायता समूहों में विकासखण्ड कोट के 263, पाबौ के 265 समूह, कल्जीखाल 18 समूह, दुगड्डा 682 समूह, पोखडा 87 समूह, यमकेश्वर 382 समूह, बीरोंखाल 237 समूह, खिर्स् 222 समूह, रिखणीखाल 217 समूह, एकेश्वर 201 समूह, नैनीडांडा 85 समूह द्वारीखाल 226 समूह, पौडी 382 समूह एवं जयहरीखाल के 230 शामिल हैं,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *