कोटद्वार गूलरझाला चौकी क्षेत्र में सरपट दौड़ रहे खनन से भरे वाहन अधिकारी/कर्मचारी अनजान,,,।

कोटद्वार गूलरझाला चौकी क्षेत्र में सरपट दौड़ रहे खनन से भरे वाहन अधिकारी/कर्मचारी अनजान,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड***कोटद्वार रेंज की गुलरझाला चौकी क्षेत्र में इन दिनों खनन से भरे वाहन सरपट दौड़ रहे है। ये वाहन खनन सामग्री कहाँ से परिवहन कर रहे इसका जबाब नही है। इतना जरूर है परिवहन कर लाई जा रही खनन सामग्री एक कर्मचारी के आवास से कुछ दूरी पर एकत्रित की जा रही है। इतनी भारी मात्रा में खनन सामग्री कहां से लाकर एकत्रित की जा रही है कहना तो मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि यहां मौजूद वन कर्मियों को यह खनन सामग्री लाते हुए वाहन नहीं दिखाई दे रहे हैं।

कुछ दिन पूर्व तेज तरार रेंजर अजय ध्यानी ने गूलरझाला चौकी के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई थी, जिसके बाद कुछ दिन तक इस क्षेत्र में खनन से भरे वाहन दौड़ते हुए नही दिखाई दिए। लेकिन जैसे ही रेंजर साहब ने इस ओर ध्यान देना बंद किया तो एक बार फिर से खनन से भरे वाहन सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं। गुलरझाला चौकी मैं तैनात कर्मचारी क्षेत्र में लगातार गस्त कर रहे है लेकिन उनके सामने से भी खनन से भरे वाहन गुजर रहे हैं। मजाल क्या है कि वह किसी वाहन को रोककर उसकी जांच पड़ताल करें। अब इन बातों से तो से आप स्वयं अंदाजा लगा सकते है मामला क्या होगा,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *