जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा रहेगा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में,,,।

जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा रहेगा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में,,,।
Spread the love

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी लगातार मॉनीटरिंग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में कदम-कदम पर पौड़ी पुलिस की चौकसी।

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड ***   जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत शहर के मुख्य-मुख्य स्थानों पर उच्च कोटि के Night vision IP based camera सहित कुल 44 सीसीटीवी कैमरे लगाये लगाए गए हैं| जिससे जनपद के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र का चप्पा-चप्पा सीसीटीवी कैमरों की पैनी नजर में रहेगा| CCTV कैमरों की मॉनीटरिंग हेतु  Centralize कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है| कण्ट्रोल रूम में पौड़ी पुलिस चौबीस घण्टे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग करेगी|

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *