दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना और बीर चंद्र सिंह गढ़वाली वाहन-गैर वाहन मद योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया गया,,,।

दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना और बीर चंद्र सिंह गढ़वाली वाहन-गैर वाहन मद योजना के  अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया गया,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता वाली जनपदीय स्तरीय योजनाओं के लाभार्थियों की चयन समिति द्वारा पर्यटन विभाग की दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना और बीर चंद्र सिंह गढ़वाली वाहन-गैर वाहन मद योजना के प्राप्त आवेदकों का इंटरव्यू लिया गया तथा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया गया।
चयन समिति के समक्ष दीन दयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के तहत कुल 10 आवेदक प्राप्त हुए जिसमें से इंटरव्यू के लिए सभी आवेदक उपस्थित हुए तथा 06 आवेदकों का चयन किया गया।
बीर चंद्र सिंह गढ़वाल गैर वाहन मद(होटल रेस्टोरेंट इत्यादि) में कुल 03 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से इंटरव्यू के लिए 02 आवेदक उपस्थित हुुए तथा दोनों का चयन किया गया।
इसी तरह वाहन मद में कुल 22 आवेदनों में से 19 आवेदक इंटरव्यू के उपस्थित हुए जिसमें से 15 लाभार्थियों का चयन किया गया।
जिला चयन समिति द्वारा आवेदकों से संबंधित योजना के मद से संबंधित अनुभव, जानकारी, वास्तविक जरूरत, आवेदक के चरित्र, पूर्व के वित्तीय डिफॉल्टर इत्यादि विभिन्न पक्षों को ध्यान में रखते हुए आवेदकों का चयन किया गया।
लाभार्थी चयन समिति में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, डीडीएम नावार्ड हिमांक शर्मा व भूपेंद्र सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री, आरआई परिवहन विभाग आनन्द वर्धन, सहायक प्रबंधक उद्योग माधो सिंह, सहायक लीड बैंक अधिकारी भूपेश नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *