रिखणीखाल प्रखंड में स्थित ग्राम जुई पापड़ी व बनवसा रिजोर्ट परिसर में बाघ का आतंक,लोग दहशत में जीने को मजबूर,,,।

रिखणीखाल प्रखंड में स्थित ग्राम जुई पापड़ी व बनवसा रिजोर्ट परिसर में बाघ का आतंक,लोग दहशत में जीने को मजबूर,,,।
Spread the love
Video

रिखणीखाल/ उत्तराखंड *** रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम जुई,पापड़ी व बनवसा रिसोर्ट के आसपास बाघ का आतंक फैला हुआ है।लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं।भरी दुपहरी में भी ये पांच बाघ एक साथ विचरण करते देखे गये हैं।लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है।स्कूली बच्चे ,नौकरी पेशा आदि वाले दहशत के मारे घरों में दुबके हैं।

ग्राम जुई,पापड़ी व वहां स्थित बनवसा रिजल् कालागढ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के लैसडौन वन प्रभाग के अन्तर्गत आता है।ये इलाका चारों तरफ से घनघोर जंगलों से घिरा हुआ है।ग्रामीण वन विभाग को भी सूचित कर चुके हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।यहाँ इस सीजन में पर्यटक भी घूमने आने लगे हैं,उनके साथ भी कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।फिलहाल दहशत के भय से पर्यटक सीमित संख्या में आ रहे हैं।लोगों का दिन रात जीना हराम हो गया है।

वन विभाग कब तक सुध लेता है ये कुछ कहा नहीं जा सकता।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *