कोटद्वार – अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी द्वारा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों की मीटिंग ली गयी, समस्त बैंक प्रबन्धकों को सुरक्षा /पार्किंग सम्बन्धी निर्देश दिए गए,,,।

कोटद्वार – अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी द्वारा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों की मीटिंग ली गयी, समस्त बैंक प्रबन्धकों को  सुरक्षा /पार्किंग सम्बन्धी निर्देश दिए गए,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सर्किल कोटद्वार अनिल कुमार जोशी, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह विष्ट कोतवाली कोटद्वार की उपस्थिति में कोटद्वार क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों की मीटिंग ली गयी, मीटिंग में समस्त बैंक प्रबन्धकों से सुरक्षा /पार्किंग सम्बन्धी सुझाव लिये गये. तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया,,,

1- मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त बैंक प्रबन्धकों से कि ग्राहकों की जटिल समस्या को बैंक पुलिस द्वारा सीधे आर0बी0आई) के पास पहुँचाने हेतु क्या माध्यम है इस सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया।

2- बैंक प्रबन्धकों को अवगत कराया गया कि किसी ग्राहक के साथ यदि ऑन लाईन ठगी होती है और इस सम्बन्ध में आपको सूचना मिलती है तो आप जिस खाते में पीड़ित की धनराशि जमा हुवी है, सम्बन्धित बैंक से तत्काल पत्राचार कर उस खाते को डेविड फ्रीज कराने की आवश्यक कार्यवाही की जाय ताकि पीड़ित को उसके खाते से कटी धनराशि वापस करायी जा सके।

3- समस्त बैंक प्रबन्धकों को बताया गया कि बैंक में सुरक्षा हेतु गार्ड को एक बार सुरक्षा के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा ब्राफ किया जाना है, अतः समस्त गार्ड सी०सी०टी०वी० कैमरा मानीटेरिंग / ए0टी0एम) में कैश रखने वाले कर्मचारीगणों को रविवार के दिन कोतवाली कोटद्वार में उपस्थित कराने का कट करेंगे।

4- थाने पर सभी बैंक प्रबन्धकों को थाने पर पंजीकृत मु0अ0स0 168/21 धारा 420/467/468/471/473/120 बी0 आईपीसी बनाम हरीश चन्द प्रसाद आदि से सम्बन्धित नगर निगम कोटद्वार के खाते से चैक द्वारा निकाले गये धनराशि के बारे में बताया गया, खाते से धनराशि के आहरण का कारण चैक का सत्यापन न किया जाना है। अतः सभी बैंक प्रबन्धक अपने अधीनस्थ कर्मचारीगणों को चैक का भली-भाँति सत्यापन करने हेतु निर्देशित करें।

5-सभी बैंक प्रबन्धकों को बैंक के सामने ग्राहकों बैंक कर्मचारीगणों के वाहनों को नियमानुसार पार्किंग करवाने हेतु बताया गया।

6- सभी बैंक प्रबन्धकों को अवगत कराया गया कि बैंकों में चैतावनी बोर्ड जैसे सावधान आप कैमरे की निगरानी में हो, अपने सामान दस्तावेजों की स्वंय रक्षा करें, अपनी बैंक सम्बन्धी जानकारी डिटेल किसी अनजान व्यक्ति को न बतायें आदि अवश्य लगवायें।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *