पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा 1 मई को संसद का करेगा घेराव,,,।

पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा 1 मई को संसद का करेगा घेराव,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 1 अप्रैल से चलाए जा रहे पुरानी पेंशन बहाली पखवाड़े के अंतर्गत 9 अप्रैल को विभिन्न जनपदों के मुख्यालय में होने वाले जुलूस कार्यक्रम को लेकर जनपद पौड़ी गढ़वाल की एक बैठक आज मुख्यालय में आयोजित की गई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए 1 मई को दिल्ली में होने वाले संसद घेराव की समीक्षा भी की गई। बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष इसी प्रकार जारी रहेगा। हमारी एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली है जिसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हम केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी कार्यक्रम के अंतर्गत 9 अप्रैल को पौड़ी मुख्यालय में 11:00 रामलीला मैदान में एकत्र होकर एक रैली धारा रोड़, बस अड्डा, माल रोड, एजेंसी चौक होते हुए रामलीला मैदान में संपन्न होगी। जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से अनुरोध किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 11:00 बजे रामलीला मैदान में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाते हुए अपनी बात को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाएं। जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत ने कहा कि आज नई पेंशन योजना में सेवानिवृत्त हो रहे हमारे साथी केवल हजार और ₹2000 मासिक पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। इस बात पर वक्ताओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया कि सरकार मैं बैठे हमारे जनप्रतिनिधि पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं और 1 दिन के विधायक सांसद बनने पर भी उन्हें इसका लाभ दिया जा रहा है। जबकि सरकारी कर्मचारी 60 वर्ष की आयु तक पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य कर रहा है और उसे नई पेंशन योजना के तहत मात्र हजारों ₹2000 पेंशन दी जा रही है। जिससे कि उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और अपने सेवानिवृत्त जीवन में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली पखवाड़े के बाद 1 मई को पूरे देश के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी के साथ संसद घेराव करेगा और अपनी इस मांग को केंद्र सरकार तक पहुंचाएगा।

आज की बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जयदीप रावत, जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, जनपद मंत्री नरेंद्र सिंह रावत, मंडल संरक्षक जसपाल सिंह रावत, मनोज काला, लक्ष्मण सिंह रावत, प्रेमचंद ध्यानी, रेवती डंगवाल, संजय नेगी, नरेंद्र नेगी जगदंबा कुकरेती, सुबोध कुकरेती, बबीता रावत, भगवती सिंह, प्रीति शर्मा आदि उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *