कोटद्वार रोजगार मेले में निम्न दस्तावेज होंगे आवश्यक,,,।

कोटद्वार रोजगार मेले में निम्न दस्तावेज होंगे आवश्यक,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** विधान सभा अध्यक्षा श्रीमती ऋतु खण्डूरी भूषण के निर्देशन में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा दिनांक 10.04.2023 को प्रातः 10:00 बजे से स्थल एस०जी०आर०आर० पब्लिक स्कूल कोटद्वार निकट देवी मंदिर में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के जनहित हेतु सतत् प्रयासशील ध्येय के क्रम में विधान सभा अध्यक्षा के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड के निवासी बेरोजगार युवक-युवतियों एवं रोजगार प्रदात्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करना रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य है। मेले में हेल्थ, मार्केटिंग, फार्मा, बी०पी०ओ० सैक्टर, विनिर्माण, होटल, आदि सेक्टरों से जनपद हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार और दिल्ली एनसीआर में स्थित प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों से लगभग 30 से अधिक नियोजको द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। वृहद रोजगार मेले हेतु लगभग 1500 से अधिक रिक्तियां प्राप्त हुई हैं, जिससे रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता एवं वरियतानुसार रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो सकेंगे। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग सतत् रूप से प्रयासरत है कि इस रोजगार मेले का लाभ अधिक से अधिक संख्या में हमारे उत्तराखण्ड प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को मिल सके। मुख्यतः हाईस्कूल इण्टरमीडिएट, स्नातक/ स्नातकोत्तर, फार्मा, होटल प्रबंधन, आई.टी.आई. / डिप्लोमा एवं बी०टेक आदि योग्यताधारक तथा 108 सेवा हेतु वाहन चालक के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना बायोडाटा, उत्तराखण्ड के किसी भी सेवायोजन कार्यालय का पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, समस्त शैक्षिक योग्यता, प्रमाण-पत्रों की मूल तथा छायाप्रति के साथ एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो, अवश्य लाना अनिवार्य है ।

अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नं0 155267 तथा दूरभाष नं0 9456734786, 6398227472, 9837718527, सम्पर्क कर सकते हैं।

ममता चौहान नेगी क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैन्सडॉन (गढ़वाल)

Scoler Academy

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *