यातायात व्यवस्था के लिए अब शहरी जनपदों की तर्ज पर अब जनपद के कोटद्वार में भी तैनात रहेगी सीपीयू ,,,।

यातायात व्यवस्था के लिए अब शहरी जनपदों की तर्ज पर अब जनपद के कोटद्वार में भी तैनात रहेगी सीपीयू ,,,।
Spread the love
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** जनपद का कोटद्वार घनी आबादी वाला शहर है तथा कोटद्वार क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा बिजनौर से लगे होने के कारण बाहरी प्रदेश के लोगों का भी यहाँ आना-जाना रहता है। वर्तमान में अधिकतर व्यक्ति अपने निजी वाहनों से कोटद्वार में अपने घरेलू कार्य एवं खरीदारी हेतु लगातार* आते रहते हैं। वाहनों के अधिक आवागन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। 

  आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत कोटद्वार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाये रखने के परिप्रेक्ष्य में निदेशालय,यातायात देहरादून के आदेशों के क्रम व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर अब कोटद्वार की सड़कों पर सीपीयू की दो हॉक मोबाइल बाईक आधुनिक साज सज्जा के साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी। जो कोटद्वार की *सुदृढ़ यातायात व्यवस्था* के लिए सहायक सिद्ध होगी।
Scoler Academy

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *