द्वारका कोर्ट के वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी, वकील की हुई मौत,,,।



द्वारका/नई दिल्ली *** दिल्ली के द्वारका इलाके में सेक्टर 8 की रेड लाइट के ठीक सामने मणिपाल हॉस्पिटल के पास एक वकील को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, पुलिस सूत्र के मुताबिक मृतक वकील का नाम वीरेंद्र कुमार है ,जो पटियाला हाउस कोर्ट और द्वारका कोर्ट में वकालत करते थे , पुलिस के मुताबिक दो अज्ञात बदमाश पैशन प्रो बाइक पर आए थे ,जिसमें से बाइक चलाने वाला बदमाश ने लाल कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी.. मौके वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही बदमाश मौके से फरार हो गया… पुलिसकर्मियों द्वारा फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।
