खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत ” पात्र को हां अपात्र को ना ” अभियान शुरू

खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत ” पात्र को हां अपात्र को ना ” अभियान शुरू
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल /उत्तराखंड *** जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिगत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पौड़ी गढ़वाल में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अर्न्तगत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र हितधारियों/लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी, जनपद में अन्न के अधिकार से वंचित जरूरतमंद लाभुकों के राशनकार्ड ऑनलाईन कर उपलब्ध कराये जानें अन्त्योदय कार्डधारकों को मुख्यमंत्री अन्त्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत अवशेष कार्डधारकों की केवाईसी किये की जाने, डुप्लीकेट कार्ड/यूनिटों/आधार कार्ड का सत्यापन, पिछले छः माह से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान से राशन को उठान नहीं करने वाले लाभुकों का सत्यापन, सप्लाईचैन मैनेजमेंट, ग्राम स्तर पर सर्तकता समितियों का गठन, एलपीजी उपभोक्ताओं की केवाईसी आधार सीडिंग आदि विभिन्न कार्यों के साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जनपद के लक्ष्य को समयार्न्तगत शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने के उद्देश्य से 17 से 31 मार्च, 2023 तक समस्त विकासखण्ड मुख्यालयों एंव नगर निगम श्रीनगर (कार्यालय पू०नि० श्रीनगर ) नगर निगम कोटद्वार (कार्यालय पू०नि० उचित मूल्य कोटद्वार) तथा नगर पालिका पौडी (जि०पू०का० पौडी) में पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने बताया कि पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के तहत हितधारियों/लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं, विभागीय वैबसाईट, पोर्टल, टोल फ्री नम्बर, राज्य खाद्य आयोग, जिला शिकायत निवारण अधिकारी से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा चलाये गये ’पात्र को हां अपात्र को ना’ अभियान के दौरान समर्पित राशनकार्ड के स्थान पर अवशेष रिक्तियों के सापेक्ष नये चयनित लाभार्थियों के राशनकार्ड को ऑनलाईन किए जायेंगे। बताया कि पात्र चयनित लाभार्थियों सूची अभिलेखों सहित सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्रों में नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी के द्वारा तैनात पूर्ति निरीक्षकों/डाटा ऑपरेटरों को उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने बताया कि पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के तहत डुप्लीकेट राशनकार्ड/यूनिट/आधार संख्या का सुधारीकारण व सत्यापन किया जायेगा। डुप्लीकेट कार्ड/यूनिटों/आधार कार्ड का सत्यापन हेतु भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची डीपीएम जिला पूर्ति कार्यालय पौड़ी के द्वारा समस्त पूर्ति निरीक्षकों को उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्यमंत्री अन्त्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत अवशेष अन्त्योदय कार्डधारकों प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों एवं अन्य सामान्य एलपीजी उपभोक्ताओं की केवाईसी मैपिंग करने के साथ ही एलपीजी सुरक्षा के बारे में सम्बन्धित तेल कम्पनी के प्रतिनिधि अथवा गैस एजेन्सियों के द्वारा विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।
पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के तहत हितधारकों/लाभार्थियों की जानकारी हेतु प्रत्येक एफपीएस की दुकान में सूचना पट्ट साईन बोर्ड, मूल्य सूची, स्टॉक बोर्ड, विभागीय टोल फ्री नम्बर राज्य खाद्य आयोग, जिला शिकायत निवारण अधिकारी से सम्बन्धित समस्त जानकारी चस्पा करवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद पौड़ी में दिनांक 17 से 31 मार्च, 2023 तक आयोजित होने वाले पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के लिये जिला पूर्ति अधिकारी जिला स्तर, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड स्तर के नोडल अधिकारी, नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार/श्रीनगर हेतु नगर आयुक्त नोडल अधिकारी एंव नगर पालिका पौडी क्षेत्र हेतु अधिशासी अधिकरी नगर पालिका पौडी नोडल अधिकारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नामित किये जाते हैं जो उक्तानुसार कार्यवाही हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे। इसके साथ ही प्रबन्धक, समस्त गैस एजेन्सी सम्बन्धित क्षेत्र के एलपीजी के नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो कि एलपीजी सम्बन्धी समस्त कार्यवाही हेतु उत्तरदायी होंगे। कम्पनी के सेल्स आफिसरों/गैस एजेन्सी के प्रबन्धकों के द्वारा डाटा ऑपरेटरों की तैनाती की जायेगी तथा सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के द्वारा पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के तहत प्रत्येक दिन सम्पादित कार्यवाही की सूचना एकत्रित कर सांय 6 बजे तक अनिवार्य रूप से जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध करवाई जायेगी। जिलाधिकारी के निर्देशन पर सभी उपजिलाधिकारियों के द्वारा अपनी तहसील अन्तर्गत 17 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा की निगरानी की जायेगी।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *