भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘चतुर्थ दीक्षांत समारोह 2023’ शांतिपूर्ण ढंग से समापन,,,।

भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘चतुर्थ दीक्षांत समारोह 2023’ शांतिपूर्ण ढंग से समापन,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** कोटद्वार भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में चतुर्थ दीक्षांत समारोह 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो०एम०एस०रावत कुलपति, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड, डॉ० अनिल सिंह कुलाधिपति, बी०जी०यू०, डॉ०विश्वपाल जयंत व डॉ० लोकेश बंसल विशिष्ट अतिथि व प्रो०पी०एस०राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विश्वविद्यालय के डीन प्रो०पी०एस०राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने वि०वि०की गत वर्ष की रिपोर्ट पढ़ी। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 170 (64 डिप्लोमा, 63 स्नातक व 43 स्नातकोत्तर उपाधि) सफल छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गयी जिनमें से 15 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कुलाधिपति व अध्यक्ष द्वारा उपाधि प्राप्त छात्रों को उपाधि प्राप्त करने हेतु बधाई दी गयी, उन्हें जीवन में नया करने का संकल्प लेकर व दीक्षांत प्रतिज्ञा उच्चारितकर दोहरायी गयी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारने का संकल्प लेने को कहा गया । उन्होंने विवेकानन्द जी के विचारों से सीख लेने का भी आव्हान किया गया। विशिष्ट अतिथि डा०जयंत सरस्वती द्वारा छात्रों के जीवन में उपयोगी ज्ञान का संकल्प से शक्ति का संदेश दिया गया। विशिष्ट अतिथि डा० लोकेश बंसल द्वारा छात्रों के जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने हेतु तैयार रहने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के अंत में वि०वि० के डीन द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शैक्षणिक शोभायात्रा में कुलाधिपति, मुख्य अतिथि,डीन व विशिष्ट अतिथियों के अलावा डा०सर्वानन, डा०पुष्पनील वर्मा, डा०आदित्य शर्मा , डा०सचिन सिंहल, डा०कावेन्द्र कुमार, डा०अनुराग शर्मा, डा०हेमन्त तोमर आदि विद्वान सम्मिलित हुए।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *