राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी ( पैनो) गढ़वाल में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन हुआ,,,।

राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी ( पैनो) गढ़वाल में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन हुआ,,,।
Spread the love

रिखणीखाल/उत्तराखंड *** रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी पैनो में आज वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वनों को आग से कैसे बचाया जा सकता है,मुख्य विषय रहा।जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं,अभिभावको व गुरुजनों ने पेंटिग के माध्यम से अग्नि सुरक्षा का प्रचार-प्रसार किया।

पर्यावरण के क्षेत्र में विगत 15 सालों से कार्य कर रहे गणित शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती ने वनों को आग से कैसे बचाया जाये तथा क्या क्या नुकसान वनाग्नि से होते हैं।वे लगातार कई सालों से वनों व वन्य जीवों को बचाने का काम कर रहे हैं तथा लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं।वे गाँव गाँव जाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए संदेश देते हैं।वे कहते हैं कि जंगलों में आग लगने से हजारों पशु पक्षी,जीव जन्तु नष्ट होते हैं।जो कि पर्यावरण के लिए भारी नुकसान है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य तनवीर हसन ने दिनेश चन्द्र कुकरेती के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की व वनों के महत्व पर अपने विचार रखे।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह रावत ने गाँव गाँव में गोष्ठी का वृहद आयोजन करके वनाग्नि से रोका जा सकता है।सी आर सी समन्वयक प्रमोद चौधरी ने भी अपने विचार रखे।अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि वनाग्नि से पशु चारे की कमी हो जाती है।तथा जंगली जानवर घरों के नजदीक आ जाते हैं।

गोष्ठी में बलबीर सिंह रावत,सुरेशी,विशाला,श्रीमती देवी,संदीप रावत,राजदर्शन मैन्दोला,अंकित नेगी,रविन्द्र गुसाई,भारत भूषण,संगीता,राजेश्वरी,बसन्ती,राजस्व उप निरीक्षक राजेन्द्र चौहान ,फार्मासिस्ट ताजम्बर सिंह रावत,बचन भारती,अनिल,समस्त विद्यालय परिवार व अन्य स्थानीय जनता शामिल हुए।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *