स्टॉल लगाकर गौरा शक्ति, नशे और साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन को किया जागरूक,,,।

स्टॉल लगाकर गौरा शक्ति, नशे और साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन को किया जागरूक,,,।
Spread the love

स्टॉल लगाकर गौरा शक्ति, नशे और साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन को किया जागरूक|,जनपद भ्रमण में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने की सराहना|

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड ***  आज दिनांक *12/02/23* को पौड़ी के ऐतिहासिक *कंडोलिया मैदान* में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आगमन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के आदेशानुसार *uttarakhand police app* के *गौरा शक्ति मोड्यूल, *साइबर अवयरनेस, ड्रग अवयरनेस* का स्टॉल लगाया गया| जिस पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय जन मानस को *गौरा शक्ति एप, साईबर फ्रॉड होने पर 1930* पर संपर्क करने तथा *नशा मुक्त उत्तराखण्ड* बनाने में सहयोग हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल के ANTF के मोबाइल नंबर *7060470047* पर सूचना दिए जाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही काफी संख्या में महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस APP डाउनलोड कराकर गौरा शक्ति में रेजिस्ट्रेशन करवाया गया|

 अब तक जनपद पुलिस द्वारा गौरा शक्ति में 15565 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराये जा चुके हैं| जिसके सम्बन्ध में जनपद भ्रमण कार्यक्रम में स्टॉल निरीक्षण के दौरान *माननीय मुख्यमंत्री महोदय* द्वारा *सराहना भी की गयी|*

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *