अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रहरी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पुलिस कार्मिकों को किया सम्मानित,,,।

अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रहरी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पुलिस कार्मिकों को किया सम्मानित,,,।
Spread the love

SSP पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने ली क्राइम मीटिंग।

राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में सम्मलित गाँवों में अब लगातार गश्त व पेट्रोलिंग करेगी रेगुलर पुलिस।

कर्मचारियों का उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाने हेतु किया गया क्रिकेट मैच का आयोजन।

अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रहरी व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 पुलिस कार्मिकों को किया सम्मानित।

कर्मचारियों का सम्मेलनः-

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** एसएसपी द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठीः-

महोदया द्वारा विगत 01 वर्ष एवं माह दिसम्बर-2022 में अधीनस्थ क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जनपद के अधीनस्थ क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निम्न निर्देश निर्गत किये गयेः-

➡️ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर पर ईनामी/वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं अभियुक्त गणों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण सम्बन्धी अभियान प्रचलित है। उक्त अभियान के क्रम में विगत माह तक 07 ईनाम घोषित अपराधियों एवं विभिन्न अभियोगों में वांछित 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मादक पदार्थों में गिरोह बनाकर तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने एवं आद्यतन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर उनको जिला बदर करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन-2025 के तहत नशे से बचने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये विगत 02 माह में जनपद में NDPS Act के तहत अब तक कुल 18 अभियोग जिनमें (कोतवाली श्रीनगर-05, कोतवाली कोटद्वार-07, थाना थलीसैण-04 एवं थाना धुमाकोट पर-02) पंजीकृत किये गये जिनमें 2 किलो 570 ग्राम अवैध चरस, 54.63 ग्राम अवैध स्मैक एवं 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इसी प्रकार आबकारी अधिनियम के तहत अब तक कुल 17 अभियोग जिनमें (कोतवाली कोटद्वार-07, कोतवाली श्रीनगर-03, कोतवाली पौड़ी-02, थाना थलीसैण-01, थाना लक्ष्णझूला-02 थाना सतपुली-01 एवं थाना रिखणीखाल-01) पंजीकृत किये गये। जिनमें 393 बोतल अवैध अंग्रेजी शराव एवं 34 केन अवैध बीयर बरामद किया गया। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।

➡️ जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का पालन न करने एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों विरूद्ध अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।

➡️ थानों में विगत 06 माह से अधिक लम्बित विवेचनाओं के सफल निस्तारण एवं 01 माह से अधिक समय से लम्बित चल रहे शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने तथा अहकमात न्यायाल का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद पौड़ी में यमकेश्वर थाने का सृजन किया जा चुका है। क्षेत्राधिकारी श्रीनगर को नवसृजित थाना यमकेश्वर के भवन एवं थानाध्यक्ष थलीसैण को बीरोखाल के नवसृजित चौकी का भौतिक निरीक्षण करते हुये थाने एवं चौकी को हल्का एवं बीट क्षेत्र में विभाजित कर आंकलन करते हुये आख्या प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे कि अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी गश्त एवं पिकेट व्यवस्था लागू की जा सके एवं भयमुक्त समाज प्रदान किया जा सके।

➡️ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में आने वाले ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों का नम्बर लेकर उन्हें अधिकरियों के सरकारी नम्बर, डीसीआर का नम्बर एवं आपतकालीन नम्बर डायल-112 साझा करने निर्देशित किया गया।

➡️ आगामी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग करने, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने, जनपद में आवागमन करने वाले वाहनों/व्यक्तियों की लगातार चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त चीता पुलिस कर्मियों को अपनी वर्दी के साथ बॉडी ऑन कैमरा रखने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थाना प्रभारियों को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग एवं उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अयोजित होने वाली आगामी परीक्षाओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबन्द रखने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिला सुरक्षा के दृष्टिगत गौरा शक्ति मॉड्यूल में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर सीएलजी मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ बढ़ती ठण्ड के मद्देनज़र पुलिस कल्याणार्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाने के उपयोग हेतु गीजर उपलब्ध कराये गये, जिससे कि कर्मचारीगणों को ठण्ड से राहत मिल सके। इस पहल पर थानों पर निवासरत् कर्म0 गण द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुये हर्ष प्रकट किया गया।

➡️ माह दिसम्बर-2022 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर उपनिरीक्षक ना0पु0 जयपाल सिंह चौहान साईबर सेल कोटद्वार, मुख्य आरक्षी 149 ना0पु0 निरंजन कुमार थाना थलीसैण, लीडिग फायरमेन अनसूया प्रसाद फायर स्टेशन कोटद्वार, आरक्षी 01 ना0पु0 हेमन्त थाना कोटद्वार, आरक्षी 68 ना0पु0 लवकेश थाना कोटद्वार, आरक्षी 334 ना0पु0 मुकेश जोशी थाना लक्ष्मणझूला, आरक्षी 281 ना0पु0 महिपाल सिंह थाना लक्ष्मणझूला, आरक्षी 249 ना0पु0 चन्द्र सिंह थाना लक्ष्मणझूला, महिला आरक्षी 71 ना0पु0 प्रियंका थाना पैठाणी, आरक्षी 440 ना0पु0 अमरजीत सी.आई.यू. कोटद्वार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा EMPLOYEE OF THE MONTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ग्राम प्रहरी श्री प्रेम राम थाना थलीसैण को पुलिस का सहयोग करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

➡️ मासिक अपराध गोष्ठी के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में अधीनस्थ अधिकारी/कर्म0 गण के उत्साहवर्धन एवं मनोबल बनाये रखने हेतु क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला के नेतृत्व में 02 टीमों गठित की गयी। टीमों द्वारा कण्डोलिया के ऐतिहासिक मैदान में खेल भावना का परिचय देते हुये क्रिकेट मैच में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के उपरान्त विजयी टीम का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन कर ट्रॉफी प्रदान की गयी।

➡️ गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुराग कुमार, रेडियो निरीक्षक मनोज पाण्डे, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, वाचक उमेश कुमार, पीआरओ मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *