ग्रीन आर्म देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय कैंप आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढाक कोटद्वार परिसर में आयोजित किया गया,,,।

ग्रीन आर्म देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय कैंप आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढाक कोटद्वार परिसर में आयोजित किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड ***दीन दुर्बल की मदद करण अगर सभ्यूं थे आ जालु
त वे दिन बटी क्वी भी दीं दुर्बल परेशान नि ह्वालु
जब जरूरतमंद की मदद करण क भाव हुमुम ह्वाला
तभी त हुमरु पढयूँ लिखयूँ काम आलू

कुछ इन्ही भावो के साथ दिनांक 15 जनवरी 2023 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 🌱ग्रीन आर्म देवभूमि उत्तराखंड🌳 के स्वयंसेवकों द्वारा 2023 में नव वर्ष के प्रथम एक दिवसीय कैंप आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढाक कोटद्वार परिसर में आयोजित किया गया नव वर्ष के प्रथम एक दिवसीय कैंप को मूक पशुओं की सेवा को समर्पित किया गया पूर्व में मूक असहाय पशुओं की सेवा के लिए समर्पित आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढाक कोटद्वार द्वारा विभिन्न अवसरों पर सहायता प्रदान की गई। सेवा भाव को समर्पित आकृति गौ सेवा आश्रम परिसर में ग्रीन आर्मी के स्वयं सेवकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया ।


एवं पूर्व में असहाय गौ वंश की स्मृति में फलदार पौधे का रोपण किया गया।
व परिसर में उपस्थित पूर्व में रोपित पौधों की निराई गुड़ाई खाद पानी भी दिया गया ।
एक दिवसीय कैंप में आकृति गौ सेवा आश्रम मोटाढाक कोटद्वार की अध्यक्षा श्रीमती सुषमा जखमोला जी, श्री किशोर जखमोला जी द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि हमें समाज में हित के कार्यों को करना चाहिए, इस दुनिया में अनेक ऐसे असहाय पीड़ित हैं जिनकी पीड़ा को समझने की जरूरत है इसलिए सेवा भाव का कार्य धरातल पर रहकर करना होगा तभी सार्थक समाज की परिकल्पना की जा सकती है।


इस कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, स्वयंसेवक अजय हिंदवान, ज्योति सजवान ,पूजा, किरण नेगी, साक्षी सिंघी, सौरव जुयाल, शिवांगी रावत, संदीप रावत ,सत्येंद्र गुसाई आदि का पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *