कोटद्वार भाबर महाविद्यालय में 12 प्रत्याशीयों ने अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये,,,।

कोटद्वार भाबर महाविद्यालय में 12 प्रत्याशीयों ने अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में छात्र संघ सामान्य निर्वाचन 2022-23 के अन्तगर्त दिनांक 24.12.2022 को छात्र संघ चुनाव सम्पन्न किये जायेंगे जिसकी अधिसुचना दिनांक 17.12.2022 को जारी हो चुकी है। उक्त के कम में आज दिनांक 20.12.2022 को नामांकन प्रकिया सम्पन्न हुई। महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ० विनय देवलाल ने बताया की महाविद्यालय में 06 पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, वि०वि० प्रतिनिधि) पर छात्र संघ चुनाव दिनांक 24.12.2022 को लिंगदोह समिति की सिफारिशों एवं माननीय सर्वाच्च न्यायलय द्वारा दिये गये निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जाना है जिसके सापेक्ष आज दिनांक 20.12.2022 को 12 प्रत्याशीयों ने अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये यथा अध्यक्ष पद पर श्री अमन रावत बी०कामॅ0 द्वितीय, कु० अंशिका केष्टवाल बी०ए० तृतीय सचिव पद पर आयुष रावत बी0एससी0 प्रथम, प्रियंका जोशी बी०ए० द्वितीय उपाध्यक्ष पद पर सौरभ सिंह बी०एस-सी0 तृतीय, पारस नेगी बी०एससी० तृतीय, सह सचिव पद पर प्रज्जवल गैरोला बी०कॉम० प्रथम, पुनित भट्ट बी०ए० द्वितीय, कोषाध्यक्ष पद पर हेमलता रावत बी0ए0 प्रथम, शिवानी बी०ए० द्वितीय, वि०वि० प्रतिनिधि पद पर अंजली रावत बी०कॉम० द्वितीय, सुनैना जोशी बी०एस-सी० तृतीय, ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो० विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र / छात्राओं एवं प्रत्याशियों से चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं अन्यथा किसी पर दबाओं न बनाने तथा आचार सहिता का अनुपालन करने का आवाह्न किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रो० अरविन्द सिंह, डॉ० भोलानाथ, डॉ० गीता रावत शाह, डॉ० इन्दु मलिक, डॉ० सन्दीप कुमार, डॉ० कुमार गौरव जैन, डॉ० कपिल, डॉ० अनुराग शर्मा, डॉ० उषा सिंह, डॉ० सुखपाल सिंह रौतेला, सत कुमार, गीता, गिरीश चन्द्र, कु० मनीषा सरवालिया, सतीश चन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह नेगी, सुशील पटवाल, कुसुम भण्डारी, बलवन्त सिंह नेगी, किशोर कुमार, अशीष कुमार, मोनिका रावत, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी, सुमन नेगी, जितेन्द्र सिंह, संजय कण्डारी, पवन कुमार, अजय रावत, रविन्द्र गुसाई, ओमप्रकाश, श्रीमती रानी, रोहन वेद उपस्थि रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *