राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में अमन रावत एवं शिया भट्ट रहे चैम्पियन तथा वाणिज्य संकाय रहा सर्वश्रेष्ठ,,,।

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में अमन रावत एवं शिया भट्ट रहे चैम्पियन तथा वाणिज्य संकाय रहा सर्वश्रेष्ठ,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में दिनांक 16 दिसंबर 2022 को दो दिवसीय पंचम वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि प्रोफेसर जानकी पंवार, प्राचार्या राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, विशिष्ट अतिथि प्रकाश चंद कोठारी संरक्षक एमकेवीएन विद्यालय कोटद्वार, श्रीमती सिंधु कोठारी अकादमी निदेशक एम.के.वी.एन. विद्यालय कोटद्वार, मनोज कुमार प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक किशनपुर तथा डॉ. सीमा चौधरी रहे उपस्थित रहे! पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के बैज अलंकरण द्वारा किया गया!कार्येक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. जानकी पंवार ने खेल को जीवन का आधार बताया तथा छात्र/छात्राओं से शिक्षा और खेल दोनों मैं सामजस्य बनाने के लिए कहा!कार्येक्रम में विशिष्ठ अतिथि प्रकाश चंद कोठारी ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया तथा महाविद्यालय के उज्जवल भविष्ये की कामना की ! महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल जी ने दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला,क्रीड़ा प्रभार डॉ. कुमार गौरव जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया!
द्वितीय दिवस क्रीडा प्रतियोगिता में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आयोजित किया गया जिसमें बालक वर्ग में वाणिज्य संकाय प्रथम स्थान पर रहा कला संकाय द्वितीय स्थान पर तथा विज्ञान संकाय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में विज्ञान संकाय प्रथम स्थान पर कला संकाय द्वितीय स्थान पर तथा वाणिज्य संकाय तृतीय स्थान पर रहा! बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में प्रिया ने प्रथम स्थान निकिता ने द्वितीय स्थान तथा माधवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि युगल बालिका वर्ग में प्रिया एवं शीतल प्रथम स्थान पर मनीषा एवं आरुषि द्वितीय स्थान पर शिया भट्ट एवं लक्ष्मी नेगी तृतीय स्थान पर रहे! बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रियांशु ने प्रथम स्थान करण ने द्वितीय स्थान तथा पुनित भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!बैडमिंटन बालक युगल प्रतियोगिता में मनीष रावत और अमन रावत प्रथम स्थान पर रहे दिव्यांश और ऋषभ द्वितीय स्थान पर रहे तथा प्रियांशु एवं ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! कैरम बोर्ड बालिका एकल वर्ग में शिया भट्ट प्रथम स्थान पर दीपिका द्वितीय स्थान पर तथा सोनिया तृतीय स्थान पर रही! बालिका युगल वर्ग में कमला और प्राची ने प्रथम स्थान शिया भट्ट एवम लक्ष्मी ने द्वितीय स्थान तथा सोनिया और मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!कैरम बोर्ड एकल बालक वर्ग में अंकुश शर्मा प्रथम स्थान पर अमन रावत द्वितीय स्थान पर तथा पुनित भट्ट तृतीय स्थान पर रहे! बालक युगल वर्ग में अमन और मोहित ने प्रथम स्थान अरुण एवं प्रियांशु ने द्वितीय स्थान तथा प्रियांशु एवं शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया!
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग में शिया भट्ट बीएससी प्रथम वर्ष तथा बालक वर्ग में अमन रावत बीकॉम द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया!
वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राध्यापक वर्ग ने बाजी मारी प्राध्यापक वर्ग में डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. सुखपाल सिंह रौतेला, गिरीश चंद, सतकुमार तथा पवन नेगी ने प्रतिभाग किया जबकि कर्मचारी वर्ग में सतीश चंद पोखरियाल, मानवेंद्र सिंह नेगी, सुशील पटवाल, बलवंत सिंह नेगी, आशीष धीमान, जितेंद्र, रोहन, सुमन, अजय रावत ने प्रतिभाग किया दोनों टीमों को मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया!
प्रतियोगिताओं के कुल अंको के आधार पर वाणिज्य संकाय प्रथम स्थान पर रहा, विज्ञान संकाय द्वितीय स्थान पर तथा कला संकाय तृतीय स्थान पर रहा!
मंच संचालन डॉ. गीता रावत शाह तथा डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया! कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अरविंद सिंह ,डॉ.भोलानाथ, प्रो. अशोक कुमार मित्तल,डॉ. गीता रावत शाह ,डॉ. इंदु मलिक, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. कुमार गौरव जैन, डॉ. विनय देवलाल, डॉ. कपिल, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. उषा सिंह, डॉ. सुखपाल सिंह रौतेला, सत कुमार, गिरीश चंद, श्रीमति गीता, मनीषा सवालिया, सतीश चंद पोखरियाल, एमएस नेगी, सुशील पटवाल,कुसुम भंडारी, बलवंत सिंह नेगी, डॉ. किशोर कुमार, आशीष धीमान, मोनिका रावत, आशुतोष रावत, सनी, रोहन,जितेंद्र, रविंद्र, संजय कंडारी, अजय रावत, सुमन नेगी, पवन कुमार, श्रीमती रानी तथा समस्त छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे!

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *