पुलिस कार्मिकों के वेलफेयर के लिये PRO को नियुक्त किया वेलफेयर ऑफिसर, जारी किया नया व्हाट्स एप नम्बर,,,।

पुलिस कार्मिकों के वेलफेयर के लिये PRO को नियुक्त किया वेलफेयर ऑफिसर, जारी किया नया व्हाट्स एप नम्बर,,,।
Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में ली गयी मासिक अपराध गोष्ठी।

कार्यप्रणाली में लायें सुधार, अपराध पर कसें लगाम।

पुलिस कार्मिकों के वेलफेयर के लिये PRO को नियुक्त किया वेलफेयर ऑफिसर, जारी किया नया व्हाट्स एप नम्बर।

रात्रि में थाना प्रभारी स्वयं करेंगे पेट्रोलिंग।

अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड ***वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान कर सम्बन्धितों को निर्देशित कर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने एवं पुलिस कर्मियों के कल्याणार्थ आवासीय व्यवस्था दुरूस्थ रखने के लिये सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।

➡️ माह नवम्बर-2022 में जनपद स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय साईबर सेल कोटद्वार, आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह साईबर सेल कोटद्वार, महिला आरक्षी 250 ना0पु0 विमला साईबर सेल कोटद्वार, आरक्षी 179 ना0पु0 संदीप कुमार थाना कोटद्वार एवं फायर चालक नवनीत सिंह फायर स्टेशन कोटद्वार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा EMPLOYEE OF THE MONTH का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

➡️ ऑनलाईन पोर्टल iRAD पर सड़क दुर्घटनाओं से सम्बन्धित डाटा का समय पर अद्यतन करने वाले 05 उपनिरीक्षकों (श्री अजय भट्ट, श्री दीपक तिवारी, श्री सूरत शर्मा, श्री महेश रावत एवं दीपिका बिष्ट) को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मासिक अपराध गोष्ठीः-

➡️ जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को Soft Policing के बजाय Proactive policing (सक्रिय पुलिसिंग) के तहत आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखने तथा घटित होने वाले अपराधों का त्वरित अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ ईनामी, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, NDPS एक्ट में एवं गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने एवं आद्यतन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर उनको जिला बदर करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद में लम्बित जघन्य अपराध मुख्यतः हत्या, लूट, साईबर ठगी, चोरी एवं महिला अपराध से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों का सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों के नेतृत्व में अति शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

➡️ मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 15, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 53, ओवर लोडिंग करने पर 46, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 195, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 19 एवं 90 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना पैठाणी के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक/सुधारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl

➡️ जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रों में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों एवं वाहन स्वामियों विरूद्ध अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम 1988 (संशोधित-2019) की धारा 199ए (1) के तहत कार्यवाही किये जाने निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2022 में 102 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 33 अभियोग पंजीकृत किये गये। जो कि विगत वर्षो की अपेक्षा काफी कम होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिया गये।

➡️ थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने, अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने एवं माननीय न्यायालयों से सम्बन्धित थानों के अभियोगों में साक्ष्य हेतु निर्धारित समयावधि में उपस्थित होने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।

➡️ जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर लगाम कसने हेतु रात्रि में थाना प्रभारी स्वंय अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैट्रोलिंग करेंगे।

➡️ “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 के तहत युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ “एक साझू प्रयास, पुलिस वाला गुरजी का साथ “ यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत *स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को *Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat)* का प्रशिक्षण एवं गुड टच बेड टच के अन्तर, पोक्सो एक्ट/Legal Rights के साथ-साथ छात्राओं को साईबर सेफ के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद की भौगोलिक स्थिति विषम होने के कारण दूरस्थ थानों में नियुक्त पुलिस कर्मियों से सीधे संवाद स्थापित करने एवं उनके वेलफेयर हेतु PRO को वेलफेयर ऑफिसर नियुक्त कर कर्मचारियों की समस्याओं, अवकाश एवं सुझाव आदि हेतु एक नया व्हाट्सएप नम्बर-7906992006 जारी किया गया है।

➡️ समस्त थाना प्रभारी रात्रि में ठण्ड में ड्यूटीरत पुलिस कर्मचारी गणों को चाय एवं अलाव की व्यवस्था करेंगे। जिससे कर्मचारी रात्रि में अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर सकें।

➡️ गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुराग कुमार, रेडियो निरीक्षक मनोज पाण्डे, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, वाचक उमेश कुमार, पीआरओ मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *