कोटद्वार – उत्तराखंड सरकार केवल अवैध खनन में और भ्रष्टाचार में संलिप्त है जिसका विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
कोटद्वार गढ़वाल *** पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज कोटद्वार दौरे पर हैं। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। कोटद्वार विधानसभा में आज स्थानीय लोगो के द्वारा सात कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरीश रावत शिरकत कर रहे है। इसी क्रम में आज गांधी जयंती के अवसर पर लालपानी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे इस दौरान भारी जनसैलाब भी पूर्व मुख्यमंत्री को सुनने के लिए कार्यक्रम में मौजूद रहा,,,
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां सरकार केवल अवैध खनन में और भ्रष्टाचार में संलिप्त है जिसका विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। कोटद्वार की जनता ने कभी भी सपने में नहीं सोचा होगा कि इस कदर अवैध खनन हो सकता है मालन नदी,सुखरौ नदी का सीना चीर दिया गया जो इस भाजपा सरकार में मुमकिन हो पाया है। इस सरकार का जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है।वही हरीश रावत ने जनता से वादा किया कि अगर 2022 में कांग्रेस की सरकार आती है तो विकास को नई गति प्रदान होगी और उत्तराखंड को विकास के रूप में एक नई पहचान मिलेगी साथ ही सरकार बनने के 1 वर्ष के भीतर ही सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा और घरेलू गैस सिलेंडरों पर ₹200 की सब्सिडी प्रदेशवासियों को दी जाएगी साथ ही बिजली के दामो में भी कटौती की जाएगी और 200 यूनिट प्रतिमाह प्रदेशवासियों को निशुल्क दी जाएगी,,,।