उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारीयों ने पूर्ववर्ती मांगों पर चर्चा की,,,।

उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारीयों ने पूर्ववर्ती मांगों पर चर्चा की,,,।
Spread the love

देहरादून/उत्तराखंड ***उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारी गणों ने आज दि० 14.12.2022 को तीनों ऊर्जा निगमों (यूजेवीएनएल / उपाकालि / पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशको एवं निदेशक गणों से एक शिष्टाचार मुलाकार की तथा उन्हें संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से परिचय कराया गया एवं उनसे संगठन के पूर्ववर्ती माग पत्रों पर चर्चा की गयी जिसमें प्रमुख मांगों में ए०सी०पी० में विसंगति को दूर किये जाने ,पुरानी पेंशन स्कीम लागू किये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का तृतीय समयवद्ध वेतनमान अवर अभियन्ता के वेतनमान (4200 / 4600) किये जाने, समस्त सवर्गा की पदोन्नति के मामले एवं निजीकरण का विरोध एवं संविदा कर्मियों को समान कार्य पर समान वेतन दिया जाना एवं उनके अन्य भत्तों पर विचार किया जाना आदि समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा उम्मीद की गयी कि प्रबन्धन शीघ्र इन समस्याओं पर सकारात्मक निर्णय लेकर आदेश जारी करने की कृपा करेंगे।
शिष्ट मण्डल में राकेश शर्मा अध्यक्ष , अनूप बिष्ट, कार्यवाहक अध्यक्ष , सुनील तवर प्रमुख महामंत्री, सुबोध थपलियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी०एस० पुरोहित, अतिरिक्त महामंत्री, पंकज नैथानी, अतिरिक्त महामंत्री जी० बी० अपनियाल, विनय कुमार, विपिन नेगी, डी०के० पंत , अंकित सैनी , मोहित, पंकज भटट, डोभाल, अरुण कुमार , डी० सी० पंत, गोविन्द सजवाण आदि सम्मिलित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *