कोटद्वार गढ़वाल काशीरामपुर स्थित विकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला असुविधाओं से जूझ रही है,,,।

कोटद्वार गढ़वाल काशीरामपुर स्थित विकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाला असुविधाओं से जूझ रही है,,,।
Spread the love
Video

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** काशीरामपुर स्थित विकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित रखते रक्षति गौशाला आसुविधाओं से जूझ रही है, माह अगस्त को शुरू हुई गौशाला की छत से ओस की बूंदें टपक रही हैं जिससे मवेशियों के साथ-साथ वहां रहने वाले कर्मचारी भी परेशान नजर आ रहे हैं। गौशाला को बाहर से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे सब कुछ ठीक-ठाक हो परंतु जब हम निरीक्षण हेतु गौशाला के अंदर की ओर जाते हैं तो पाते हैं कि नगर निगम द्वारा लगाए गए पर्दों से न तो धूप अंदर आ रही है और ना ही निराश्रित गौवंशो को शुद्ध हवा मिल पा रही है। क्योंकि लगाए गए पर्दों को खोलने व बंद करने की कोई सुविधा नहीं दे रखी है। खो नदी से लगे होने के कारण व चारदीवारी के अभाव में जंगली जानवरों का लगातार खतरा बना हुआ है जिससे निराश्रित गोवंश सुरक्षित नहीं है, आलम यह है कि जंगली नील गाय गौशाला के आस पास के खुले चारदीवरी में आकर निराश्रित गोवंशों के हिस्से का भूसा स्टोर ना होने की वजह से खुले में रखा हरा चारा, भूसा,चोकर दाना खा जाती हैं। जिससे गोवंशों के सामने खाने का संकट भी उत्पन्न हो रहा है। वहां स्थित मैदान में एप्रोच कच्ची सड़क की बात करें तो मैदान इतना गहरा है कि वहां जलभराव की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है। नगर निगम द्वारा हरा चारा/कुट्टी काटने के लिए दी गई मशीन भी कोई कार्य नही कर पा रही है, जिस कारण गौ संचालिका को महंगा हरा चारा/कुट्टी लेने की समस्या उत्पन्न हो रही है इतना ही नही गोवंश का उपचार/पकड़ने वाली मशीन की चैन पुली भी कार्य न करने के कारण वहां धूल फाँक रही है जिस कारण गोवंश को उपचार करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *