ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को संदेश दिया कि वह प्लास्टिक का उपयोग ना करें,,,।

ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को संदेश दिया कि वह प्लास्टिक का उपयोग ना करें,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार द्वारा चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक बैन व पर्यावरण बचाओ के कार्यक्रम के अंतर्गत झंडाचौक कोटद्वार में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया ,इस कार्यक्रम में नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार एवं ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को संदेश दिया कि वह प्लास्टिक का उपयोग ना करें । इस अभियान में ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम् नेगी ने कहा कि प्लास्टिक हमारे लिए अभिशाप है जो कि दिन प्रतिदिन हमारे पर्यावरण को दूषित कर रहा है, अगर इसके प्रयोग व निस्तारण के लिए नही सोचा गया तो इसके परिणाम बेहद हानिकारक सिद्ध हो सकते है । सचिव ईशा बिष्ट ने कहा कि प्लास्टिक जीव, जंतु,जलवायु और सारे पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित कर रहा है इसी तथ्य को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवक ममता डबराल U.N द्वारा दिए गए आंकड़ों को बताया जिसमें प्लास्टिक के कारण लगभग 800 समुद्री प्रजातियां प्रभावित हो चुकी है व देवाशीष रावत द्वारा कूड़े निस्तारण के संदर्भ में 4 R तकनीक की बात कही। इस तकनीक द्वारा प्लास्टिक को Reduce , Replace , Recycle, Reuse किया जा सकता है व कूड़े के ढेर को 40 पर्सेंट तक कम किया जा सकता है । इस अभियान में नगर निगम की सिटी मिशन मैनेजर सीमा पांडे एवं गौरी पुस्तकालय की इंचार्ज मोनिका बिष्ट दी तथा ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं निजी सचिव सभी मीडिया प्रभारी रितिक रावत स्वयंसेवक देवाशीष, ज्योति ,ममता, दीपक मैंदोला, नैंसी सौरव, सत्येंद्र, मंदीप, संदीप, योगेश, संजय सजवान ,आयुषी, अंकित दिव्यांशी ,रोहित आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *