कोटद्वार पुलिस ने लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, 02 अभियुक्त गिफ्तार,,,।

कोटद्वार पुलिस ने लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, 02 अभियुक्त गिफ्तार,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही, कोटद्वार पुलिस ने लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, 02 अभियुक्त गिफ्तार,,,

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के प्रर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री विजय सिंह सी0आई0यू0 प्रभारी मौहम्मद अकरम के नेतृत्व में थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग /गस्त अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के नेतृत्व में दिनांक आज दिनांक 18.11.2022 को सी0आई0यू0 पुलिस टीम द्वारा थाना कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान (1) सूरज पुत्र विजय पाल सैनी व विरेन्द्र पुत्र वेदप्रकाश को ओटो नम्बर- UK15 TA 0547 में कुल 09 पेटी 09 बोतल (Royal stag) अवैध अंग्रेजी शराब को परिवहन करते हुए काशीरामपुर तल्ला गुलर पूल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *