स्पीकर ने बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक सुझाव,,,।

स्पीकर ने बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक सुझाव,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण सोमवार को अचानक कोटद्वार में बेस अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया|इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अस्पताल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे, उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बातचीत भी की और चिकित्सकों से मरीजों का हालचाल भी जाना| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के लिए अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक सुझाव सहित दिशा निर्देश दिए|
विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के परिसर में पहुंचने पर सबसे पहले साफ सफाई का जायजा लिया जिसको देखकर वह नाराज भी दिखी| इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में साफ-सफाई देखने वाले अधिकार एवं कर्मचारियों को फटकार भी लगाई|निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष इमरजेंसी पहुंची, उसके बाद उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की.सर्जिकल वार्ड, आईसीयू और डेंगू समेत तमाम वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए|
विधानसभा अध्यक्ष ने ओपीडी के दौरान डॉक्टर के कक्ष के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए अस्पताल प्रशासन को समुचित व्यवस्था को देखते हुए मरीजों को टोकन दिए जाने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज को टोकन दिया जाए जिससे कि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो साथ ही मरीजों एवं उनके तीमारदारों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े|ताकि यहां आने वाले लोगों को लंबी कतारों में न लगना पड़े और उनका अस्पताल में बेहतर इलाज हो सके|उन्होंने अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली, साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ से कहा की लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए सभी अपनी जवाबदेही तय करें| इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने मरीजों व उनके तीमारदारों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना|
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुमार आदित्य तिवारी से अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की संख्या से संबंधित जानकारी ली, साथ ही रिक्त पड़े पदों को भरे जाने संबंधित कार्यवाही को लेकर भी चर्चा की| विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के लिए कई सुझाव एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए|

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *