पौड़ी गढ़वाल जनपद की कोटद्वार पुलिस ने किया चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार,,,।

पौड़ी गढ़वाल जनपद की कोटद्वार पुलिस ने किया चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड दिनांक 27.10.2022 को वादी गौरव गोदियाल पुत्र सत्यप्रसाद, निवासी-गोविन्दनगर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं सुनील पंत पुत्र स्व0 धनीराम निवासी गोविन्दनगर काशीरामपुर मोहल्ला कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल के द्वारा थाने पर आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी स्वयं की पैंट से प्रेस का आईकार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स व नगद पांच हजार रूपए व पिताजी की पेंट से राशन कार्ड ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड एक सोने की अंगूठी व नगद लगभग 7000 रूपए तथा छोटे भाई का पर्स जिसमे लगभग रु0 3,700/- व एक फोन VIVO U-20 IMEI NO 865769048250355, 865769048250348 व दूसरा फोन JIO कम्पनी IEMI NO 9115902500760100 व वादी सुनील पंत के घर से मोबाइल फोन Redmi-4232 एवं उसके मित्र का मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है। प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-265/2022 ,धारा-380/454/411 भादवि व मु0अ0सं0-266/22 धारा-380/457/411 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 कैलाशचन्द्र व उ0नि0 मेहराजुददीन के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद में हो रही चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व चोरी की घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल व पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत अभियोग मे संलिप्त 01 अभियुक्त दिव्यम ठाकुर (उम्र 26 वर्ष) पुत्र स्व0 जगतराम ठाकुर, निवासी-ग्राम चकराता बाजार, निकट हनुमान मन्दिर, थाना चकराता जनपद देहरादून को नगीना डाक्टर वाली गली कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।

पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0स0 265/2022 धारा 380/454/411 भादवि
  2. मु0अ0सं0266/2022 धारा-380/457/411 भादवि

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

  1. दिव्यम ठाकुर (उम्र 26 वर्ष) पुत्र स्व0 जगतराम ठाकुर, निवासी-ग्राम चकराता, हनुमान मन्दिर थाना चकराता जनपद देहरादून।

अभियुक्त से बरामद माल

मु0अ0स0 265/2022 धारा 380/454/411 भादवि से सम्बन्धित

  1. PRESS ID GOURAV GODIYAL
  2. D.L. No. UK 1520090003729 GORAV GODIYAL की छायाप्रति ।
  3. राशन कार्ड नम्बर 0550008923621
  4. DL No UK 15 20090000904- SATYA PARSAD GODIYAL I
  5. PANCARD NO. AZVPG16221 SATYA PAASAD GODIYAL |
  6. पहचान पत्र UP10210041297597 सत्याप्रसाद । 7- आधार कार्ड सत्यप्रसाद 7307968321321
  7. एक अंगूठी पीली धातु ।
  8. एक अदद मोबाइल JIO कम्पनी

मु0अ0सं0266/2022 धारा-380/457/411 भादवि से सम्बन्धित साम्बन्धित

  1. एक अदद मोबाइल Redmi
  2. एक अदद मोबाइल oppo

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह
उपनिरीक्षक मोहराजुददीन
उपनिरीक्षक कैलाशचन्द सेमवाल
आरक्षी 240 ना0पु0 चरण सिंह
आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल सिंह
आरक्षी 204 ना०पु० सतीश शर्मा
आरक्षी 272 ना०पु० संजीव पंवार

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *