वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन में ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, कार्य न करने अधिकारियों को लगाई फटकार,,,।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस लाईन में ली गई मासिक अपराध गोष्ठी, कार्य न करने अधिकारियों को लगाई फटकार,,,।
Spread the love

पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/ कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की समस्या सुनने के लिये एक दिन पूर्व मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया था।

➡️ मीटिंग में आगामी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि पर्व पर विशेष सतर्कता बरतते हुये सभी थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को स्वयं अपने अधीनस्थों के साथ गश्त व चैकिंग कर असामाजिक/संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखकर आदेशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद में लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं मुख्य रूप से कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 252/2022, धारा-302 भादवि, मु0अ0सं0 195/2022, धारा 302 भादवि एवं मु0अ0सं0 420/2022, धारा 420 भादवि एवं कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 63/20222, धारा 302/201/34 भादवि एवं इसी प्रकार अन्य थानों से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों का सम्बन्धित पर्यवेक्षण अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभारियों को गुण दोष के आधार पर नियमानुसार त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को पटाखा बेचने वाले सभी दुकानदारों को सुरक्षा के मानक के अनुसार ही पटाखे रखने एवं सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन द्वारा चयनित किये गये स्थान पर ही पटाखों का व्यापार करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरीक्षक यातायात व सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षो को स्वयं रूटीन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों विशेषकर ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ड्रंक एण्ड ड्राईव, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, बिना हैलमेट व दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने एवं ई-चालान मशीन से आँनलाईन के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन को विशेष रूप से मोटर वाहन अधिनियम के तहत सुधारात्मक कार्यवाही कम करने एवं पार्ट पेण्डिंग विवेचनाओं (14/2021, धारा 420 भादवि., 8/20218, धारा 302 भादवि व इसी प्रकार अन्य लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में घोर आपत्ति प्रकट कर विवेचनाओं को गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने हेतु पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी को चेतावनी देकर निर्देशित किया गया।

➡️ मोटर वाहन अधिनियम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर 18, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 68, ओवर लोडिंग करने पर 21, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 58, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 53 एवं 106 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। थाना पैठाणी एवं लक्ष्मणझूला के अतरिक्त किसी भी थाने द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत संतोषजनक सुधारात्मक कार्यवाही नही की गयी। जिसके सम्बन्ध में घोर आपत्ति कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों का अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गयाl

➡️ जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत 08 अभियोग पंजीकृत कर 95 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब एवं 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। जो कि काफी कम होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को विशेष रूप से कोटद्वार, श्रीनगर एवं थलीसैण अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद में कुल 33 हिस्ट्रीशीटर है जिनकी गतिविधियों एवं वर्तमान स्थित के सम्बन्ध में सम्बन्धितों को उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं वर्तमान में जनपद स्तर पर कुल 02 ईनामी एवं 03 वांछित अभियुक्त हैं। ईनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी सीआईयू को निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद स्तर पर पुलिस मुख्यालय, रेंज कार्यालय एवं राष्ट्रीय महिला आयोग से प्राप्त होने वाले 47 लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुण दोष के आधार पर नियमानुसार निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ जनपद स्तर पर आवेदको से सीधे प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों में लम्बित 131 शिकायती पत्रों मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी कोटद्वार-10, कोतवाली कोटद्वार- 45, कोतवाली पौड़ी-19 पर घोर आपत्ति प्रकट कर लम्बित प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार जांच कर त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ निरोधात्मक कार्यवाही के तहत जनपद में शस्त्र अधिनियम के तहत 04 अभियोग, जुआ अधिनियम के तहत 10 अभियोग, गुण्डा एक्ट के तहत 07 अभियोग, आबकारी अधिनियम के तहत 78 अभियोग एवं “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये। पुलिस अधिनियम में 5,444 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। जनपद में 34 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही की गयी। की गयी। जो कि काफी कम है जिसके सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में मालखानों में लम्बित 99 मालों का निस्तारण किया गया। शेष मालों का निस्तारण करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।

➡️ समस्त थाना प्रभारियों को “Uttarakhand Police App” में ई-एफआईआर में शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर समस्त विवेचको को विवेचना का कार्य टेब अथवा कम्प्यूटर पर ऑनलाईन करने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ सोशल मीडिया एवं मॉनिटरिंग सैल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

➡️ जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व क्षेत्रान्तर्गत पट्टी खाटली, तहसील बीरोंखाल में दिनांक 04.10.2022 को रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी गांव के पास हुयी बस दुर्घटना में थानाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी, महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट, मुख्य आरक्षी 70 ना0पु0 हेमराज, आरक्षी 529 ना0पु0 आलम राम, आरक्षी 154 ना0पु0 शैलेन्द्र पेटवाल एवं होमगार्ड 1555 प्रमोद को बस दुर्घटना के दौरान पूर्ण लगन, परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुये राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

➡️ गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुराग कुमार, वाचक ऋषिराम रतूड़ी, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *