रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 127 मरीजो का परीक्षण किया गया तथा 6 मरीजो को आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजा गया,,,।

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 127 मरीजो का परीक्षण किया गया तथा 6 मरीजो को आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजा गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 127 मरीजो का परीक्षण किया गया तथा 6 मरीजो को आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजा गया ।
डिफेन्स कालोनी स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारम्भ हिमालय अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि व्यक्तियो को अपनी आंखो का विशेष ध्यान रखना चाहिये । आजकल खानपान के बजह से आंखो मे असर पड़ता है । उन्होने बताया कि हिमालय अस्पताल आंखो के निराकरण के लिये हमेशा तत्पर रहता है ।
सचिव ऋषि ऐरन ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया कि नेत्र शिविर हर माह के दुसरे रविवार को लगाया जायेगा ।
शिविर मे 127 मरीजो की नेत्रो का परीक्षण हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के अनुभवी व नेत्र विशेषज्ञ डा॰अशनीत सन्धु के द्वारा किया गया । शिविर मे दवाई व चश्मे भी वितरित किये गये । मरीजो का ब्लड प्रेशर व शुगर भी चैक किया गया । 6 मरीजो को आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट भेजा गया । शिविर मे आकृष्ट भट्ट,संजय पाल,सतीश पाल ने सहयोग किया । दिलबाग सिंह रोडे का विशेष सहयोग रहा ।
इस अवसर पर सचिव ऋषि ऐरन,वाई पी गिलरा ,अमित अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ,गोपाल बंसल,डी पी सिंह, विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर, नरेन्द्र गोयल,भुवनेश कुंज, धनेश अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *