राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों द्वारा मनाया गया,,,।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों द्वारा मनाया गया,,,।
Spread the love

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों द्वारा मनाया गया l


कर्मचारियों ने आज सोशल मीडिया में अपने प्रोफाइल और पोस्ट के जरिए विरोध दर्ज कराया एवं अपने कार्य स्थलों पर दिन भर काली पट्टी बांधे रखी l
कर्मचारियों द्वारा शाम को 8 से 9 बजे तक अपने घरों की बिजली भी बंद रखी गई l
यह लगातार तीसरा वर्ष वर्ष था, जब राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने 1 अक्टूबर 2005 को राज्य में लागू नई पेंशन लागू होने के दिवस को विरोध स्वरूप काला दिवस के रूप में मनाया l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा और प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल के आह्वान पर प्रदेश भर में कर्मचारियों ने अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से किया l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा का कहना है कि अगर पुरानी पेंशन इतनी ही खराब थी, तो यह विधायकों एवं सांसदों पर क्यों लागू रखी गई l और नई पेंशन योजना इतनी ही अच्छी है तो यह विधायकों एवं सांसदों को भी दी जानी चाहिए l
कर्मचारियों को 35 से 40 वर्ष की सेवा के बाद भी उनका हक पुरानी पेंशन नहीं दिया जा रहा है l
जबकि नेता 1 दिन के वेतन बदले भी पुरानी पेंशन का लाभ ले रहे हैं l

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल का कहना है कि जल्द ही व्यापक आंदोलन राज्य में किया जाएगा, जिससे सरकार को पेंशन बहाल करने में बाध्य होना पड़ेगा l

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव पुष्कर राज बहुगुणा ने बताया कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, और नौ अक्टूबर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत के नेतृत्व में पेंशन न्याय यात्रा का प्रारंभ किया जा रहा है l जो श्रीनगर के लाल चौक से प्रारंभ होकर कन्याकुमारी में संपन्न होगा, इसके जरिए देशभर में पुरानी पेंशन बहाली की अलख जगाने का कार्य किया जाएगा l

राज्य में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रांतीय महिला अध्यक्ष बबीता रानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डीसी पसबोला, प्रांतीय प्रवक्ता डॉ कमलेश कुमार मिश्र, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह सिंधवाल, प्रांतीय प्रभारी विक्रम सिंह रावत, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल, योगेश घिल्डियाल ,रविशंकर गोसाई, रवि बगौटी, पल्लव जोशी, हीरा भट्ट ,जयदीप रावत ,जसपाल सिंह रावत, अनिल बडोनी, देवेंद्र बिष्ट, मिलिंद बिष्ट, भवान सिंह नेगी, नरेश कुमार भट्ट, प्रवीण घिल्डियाल, अंकित रौथाण , पूर्ण सिंह फरस्वान, रश्मि गौड़, मुरली मनोहर भट्ट, राजीव उनियाल, राकेश रावत, मनोज भंडारी, सतीश कुमार सिंह आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने सफल कार्यक्रम के लिए प्रांतीय नेतृत्व को बधाई दी है l

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *