वेक्सीन लगवाने को मना करना इस परिवार को पड़ गया भारी, काट दी गई बिजली, पानी के कनेक्शन व जब्त कर कर ले गए राशनकार्ड,,,।

वेक्सीन लगवाने को मना करना इस परिवार को पड़ गया भारी, काट दी गई बिजली, पानी के कनेक्शन व जब्त कर कर ले गए राशनकार्ड,,,।
Spread the love

मध्य प्रदेश *** मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक अजब गजब मामला सामने आया है, यहां वैक्सीनेशन महा अभियान के दिन शुक्रवार को पूजा स्टेट कॉलोनी में रहने वाले वाहिद खान जिसके परिवार में तीन सदस्य रहते हैं, उनका आरोप है कि शुक्रवार सुबह एसडीएम, सीएमओ सहित वैक्सीन लगाने वाली टीम हमारे घर पहुंची, टीम ने हमसे वैक्सीनेशन की जानकारी ली, जब हमने कहा कि हम लोगों ने एलर्जी के इलाज चलने के चलते अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो उन्होंने हमें वैक्सीन लगवाने को कहा, हमने कहा कि 28 तारीख को हम वैक्सीन लगवा लेंगे तो टीम द्वारा हम पर उसी समय वैक्सीन लगवाने का दबाव डाला, जब हम तैयार नहीं हुए तो हमारे घर की बिजली, नल कनेक्शन काट दिया और हमारा राशन कार्ड जब्त कर लिया, हम 28 तारीख को यह लगवा लेंगे। आप हमको समय दे दीजिए तो वे बोले, आप तो हमारे खिलाफ जा रहे हैं, हम आपका पानी नल सभी कनेक्शन अभी काट देते हैं। उन्होंने नगरपालिका और विद्युत मंडल वालों को बुलाया। वे नल कनेक्शन, बिजली कनेक्शन काट कर चले गए और हमारा राशन कार्ड भी ले लिया,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *