रोटरी मण्डल 3100 में रोटरी क्लब कोटद्वार से एडवोकेट शरत चन्द्र गुप्ता को रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष बनाया गया,,,।

रोटरी मण्डल 3100 में रोटरी क्लब कोटद्वार से  एडवोकेट शरत चन्द्र गुप्ता को रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष बनाया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***रोटरी मण्डल 3100 मे रोटरी क्लब कोटद्वार से 10 सदस्यो को जिम्मेदारी दी गयी जिसमे सीनियर एडवोकेट शरत चन्द्र गुप्ता को रीजन -6 के रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष बनाया गया । रोटरी क्लब कोटद्वार को सिल्वर क्लब एवार्ड से सम्मानित किया गया ।


जन सम्पर्क अधिकारी गोपाल चन्द्र बंसल ने एक विज्ञप्ति मे बताया कि निम्न सदस्यो को जिम्मेदारी दी गयी ।
1– शरत चन्द्र गुप्ता – रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष रीजन- 6
2–सचिन गोयल– जोनल सहायक मण्डलाध्यक्ष जोन -14
3- धनेश अग्रवाल – जोनल ट्रेनर जोन -14
4- अनीत चावला – चेयरमैन रूलर चाइल्ड बेसिक एजुकेशन कमेटी व पल्स पोलियो
5– वाई पी गिलरा — चेयरमैन रोटरी इन्फोरमेशन कमेटी
6– अशोक कुमार अग्रवाल – चेयरमैन इलेक्ट्रिक व्हेकिल प्रमोशन कमेटी
7– अनिल कुमार भोला- चेयरमैन सोलर इनर्जी एडवान्टेज कमेटी
8- विपिन बक्शी– को चेयरमैन वाटर पोलुसन प्रिवेशन कमेटी
9 — गोपाल चन्द्र बंसल – सदस्य इन्फेन्ट केयर कमेटी
10 – गुरूबचन सिंह – सदस्य ओर्गन डोनेशन एवरनेस कमेटी
क्लब मे मिले पुरूस्कारो की लिस्ट निम्न प्रकार है
1 – रोटरी क्लब कोटद्वार – रीजन 5 मे उत्तम कार्य एवं योगदान व मण्डलीय कार्यक्रमAGTS आयोजित करने के लिये सिल्वर क्लब एवार्ड
2-डा○के एस नेगी– विशिष्ट अध्यक्ष एवार्ड
3- ज्योति स्वरूप उपाध्याय – विशिष्ट सचिव एवार्ड
4- अनीत चावला- विशिष्ट सर्विस एवार्ड ,मण्डलीय एप्रिसिएशन एवार्ड,चेयरमैन मण्डलीय कार्यक्रम AGTS के लिये विशिष्ट सेवा पुरूस्कार इत्यादि
5- वाई पी गिलरा- विशिष्ट सर्विस एवार्ड ,सचिव मण्डलीय कार्यक्रम AGTS के लिये विशिष्ट सेवा पुरूस्कार
6— मालिनी प्रत्रिका के लिये मण्डल मे सर्वोत्तम ई- क्लब बुलेटिन एवार्ड दिया गया सम्पादक वाई पी गिलरा
उपरोक्त जिम्मेदारी व पुरूस्कार मिलने पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व सचिव ऋषि ऐरन ने खुशी जाहिर की व विश्वास व्यक्त किया कि कोटद्वार क्लब समाजिक क्षेत्र मे और अधिक गति से कार्य करेगा।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *