राज्यसभा चुनाव: उत्तराखंड की 1 सीट समेत देश की 57 सीटों पर चुनाव,10 जून को मतदान,,,।

राज्यसभा चुनाव: उत्तराखंड की 1 सीट समेत देश की 57 सीटों पर चुनाव,10 जून को मतदान,,,।
Spread the love

राज्‍य सभा (Rajya Sabha) की रिक्‍त हो रही 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा. इनमें सबसे ज्‍यादा सीटें उत्‍तर प्रदेश से 11, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु से 6-6, बिहार से 5 और राजस्‍थान और कर्नाटक से 4-4 सीटें शामिल हैं.वहीँ उत्तराखंड की एक सीट भी खाली हो रही हैं जिससे कांग्रेस के नेता प्रदीप टम्टा रिटायर हो रहे हैं.

चुनाव आयोग ने बताया कि 57 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 24 मई को जारी होगी. इसके नामांकन की आखिरी तारीख 31 मई होगी. नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख 1जून और नाम वापस लेने के लिए 3 जून अंतिम तारीख होगी. सभी 57 सीटों पर 10 जून को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 10 जून को ही वोटों की गिनती शाम 5 बजे होगी.जानकारी के अनुसार इन सीटों में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्‍यादा 11 सीटें खाली हो रही हैं.

इसके साथ ही महाराष्ट्र की 6, आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2 सीटों, छत्तीसगढ़ की 2 सीटों, मध्य प्रदेश की 3 सीटों, तमिलनाडु की 6 सीटों, कर्नाटक की 4, ओडिशा की 3, पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1, बिहार की 5, झारखंड की 2, हरियाणा की 2 सीटों पर मतदान होगा.

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *