राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में प्लेसमेंट सैल के तत्वाधान में “प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन,,,।

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में प्लेसमेंट सैल के तत्वाधान में “प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में प्लेसमेंट सैल के तत्वाधान में “प्लेसमेंट ड्राइव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारम्भ प्लेसमेंट सैल की संयोजक डॉ० इन्दु मलिक ने अपने स्वागत सम्बोधन के साथ किया तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार के बढते विकल्पों के बारे में बताया। कार्यक्रम में एन.आई आई टी लिमिटेड गुरूग्राम की प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा छात्र-छात्राओं का प्लेसमेंट साक्षात्कार के तीन चरणों में चयनित प्रतिभागियों का किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु एन.आई आई टी लिमिटेड गुरूग्राम की प्लेसमेंट एजेंसी के आई टी हैड ईश्वर सिंह व असिस्टेंट मैनेजर वैभव चौहान द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं साक्षात्कार के तीन चरणों जिसमें इंग्ग्लश कांप्रिहेन्सिव टेस्ट, साइकोमेट्रिक टेस्ट व साक्षात्कार की जानकारी दी गयी व बताया की साक्षात्कार व स्क्रीनिंग परीक्षाओं में चयनित प्रतिभागियों को बतौर रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक मे रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेंगें। प्लेसमेंट ड्राइव साक्षात्कार के प्रथम चरण में महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के 12 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया,तथा अन्तिम चरण में महाविद्यालय के आठ छात्र / छात्रओं सारिका धूलिया, साक्षी राणा, प्रिया, अभिषेक गुसाई, शिवम शर्मा, दीपशिखा रावत, हिमानी नेगी एवं मेघा नेगी बी०एससी० तृतीय वर्ष ने परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 अरविन्द सिंह ने चयनित प्रतिभागियों को उनके उज्वल भविष्य के लिए प्रयासरत रहनें के लिए कहा । कार्यशाला कार्यक्रम में डॉ० उषा सिंह, डॉ० अनुराग शर्मा व आशीष धीमान आदि मौजूद रहें।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *