कोटद्वार झंडीचौड़ में जंगली सूअर व हाथियों ने गेहूं की खड़ी फसल रौंद डाली,,,।

कोटद्वार झंडीचौड़ में जंगली सूअर व हाथियों ने गेहूं की खड़ी फसल रौंद डाली,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** बीती रात वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत रात्रि लगभग 12:00 से जंगली हाथियों ने जंगल से सटे हुए किसान परिवारों पंडित धनवीर देवेंद्र कुमार हीरामणि आदि के खड़ी गेहूं की फसल को रौंद डाली रात भर लोग हाथी के दशक में रहे यहां तक की लोगों ने कनस्तर भी बजाएं मगर हाथी भागने को तैयार नहीं हुआ बड़ी मशक्कत के 3 घंटे बाद हाथी खेतों से भागा पार्षद सुखपाल शाह जब ग्रामीणों ने बताया तो मौके पर पार्षद गया कहा जंगली सूअर जंगली हाथी आजकल फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं इस अवसर पर कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी जी को जानकारी दे दी गई है तथा उन से कहां कि वन विभाग के कर्मचारियों की रात्रि गश्त बढ़ाया जाए तथा जंगल से सटे हुए किसान परिवारों को पटाखे य गांधी बंदूक गंधक पोटाश की व्यवस्था करी जाए ताकि किसान अपने खड़ी फसल को बचा सकें रेंज अधिकारी महोदय ने भी आश्वासन दिया शीघ्र ही पटाखे तथा रात्रि गश्त किया जाएगा पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लंबे समय से वार्ड नंबर 37 जो कोटद्वार रेंज वा लालडांग रेंज में आता है तथा यूपी जिला बिजनौर से जंगल से सटा हुआ वार्ड है और वहां पर लंबे समय से हाथी सुरक्षा दीवाल की मांग करते आ रहे हैं मगर अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही पूर्व मैं वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत जी को भी इसका प्रस्ताव दिए थे मगर ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई अब वर्तमान में कोटद्वार की माननीय विधायक व अध्यक्ष विधानसभा श्रीमती रितु खंडूरी भूषण जी को भी इसका प्रस्ताव हमने दिया है माननीय अध्यक्षा इसमें आगे क्या कार्रवाई करती है इसके लिए क्षेत्र के लोगों की आस उन पर बनी है

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *