एक बोलेरो वाहन कोटद्वार से दुगड्डा जाने वाले मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिरा,,,।
कोटद्वार गढ़वाल *** आज दिनांक 29.9. 2021 को थाना कोटद्वार को सूचना मिली कि एक बोलेरो वाहन कोटद्वार से दुगड्डा जाने वाले मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो पाया कि दुर्गा मंदिर दूगड्डा मार्ग के नीचे एक बोलेरो संख्या UA12-7232 नीचे खाई में गिरी हुई थी पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल नीचे खाई में जाकर चेक किया गया तो मैक्स बोलेरो में एक व्यक्ति घायल अवस्था में पढ़ा हुआ था । घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा एवं स्थानीय लोगों की मदद से खाई से ऊपर सड़क में लाया गया एवं उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया वाहन में चालक के अलावा अन्य कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
वाहन संख्या UA12-7232 बोलेरो
घायल व्यक्ति का नाम पता
राजेश मजेडा पुत्र बुद्धि राम मजेडा निवासी ग्राम बिजनुर पोस्ट ऑफिस मांडाई पौखाल तहसील कोटद्वार उम्र 43 वर्ष
निवास स्थान राजस्व छेत्र में पड़ता है।