घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत ‘‘रस्याण’’ ‘‘मुलुक की आस अच्छू खाणु, अच्छु स्वास्थ्य’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,।

घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत ‘‘रस्याण’’ ‘‘मुलुक की आस अच्छू खाणु, अच्छु स्वास्थ्य’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,।
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल *** महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विकास विभाग पौड़ी व जैव प्रौधौगिकी विभाग, जी0बी0 पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौधौगिकी संस्थान पौड़ी के सौजन्य से घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में मा0 प्रधानमंत्री के विजन पोषण अभियान और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत ‘‘रस्याण’’ ‘‘मुलुक की आस अच्छू खाणु, अच्छु स्वास्थ्य’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने प्रतिभाग करते हुए फूड स्टॉल एवं प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व खाद्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा संबंधित स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय व्यंजन निर्माताओं की प्रशंसा की और उत्तराखंड की स्थानीय खाद्य संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी आयोजन और बैठकों में भी स्थानीय व्यंजनों का चलन बढ़ाना चाहिए। जिससे स्थानीय संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार होगा तथा इससे जुड़े स्वयं सहायता समूहों और लोगों की आर्थिकी भी सुधरेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने तैयार किये गये स्थानीय पकवानों और व्यंजनों का स्वाद भी लिया।
पोषण अभियान ‘‘ सही पोषण-देश रोशन आधारित थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्टॉल एवं प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, संगीत एवं नाट्य, खाद्य व पोषण जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागियों को पोषण किट, किशोरी किट और वैष्णवी किट वितरित किये। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने की जरूरत है अगर महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाय तो वे भी पुरूषों की तुलना में बेहतर कार्य करके दिखा सकती हैं। उन्होंने ऐसी महिलाएं जो अभी किसी पद पर हैं और कहीं-कहीं नेतृत्व कर रहीं हैं उनको महिलाओं के उत्थान से जुड़े हुए बेहतर विचारों और अनुभवों को साझा करने तथा कार्य में परिणत करने का आहवान किया। इस दौरान निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ0 एच0 गोयल ने भी बेहतर खानपान से संबंधित बातों से अवगत कराया तथा योग शिक्षक सुनील पंत ने योग के महत्व के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कोट पूर्णिमा नेगी, रजिस्ट्रार डॉ0 एच0एल0 यादव, एच0ओ0डी0 जैव प्रौघौगिकी डॉ0 ममता कोटियाल, प्रो0 डॉ0 सुरेश पोलारा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहित विद्यार्थी एवं स्वयं सहायता समूह व अन्य लोग उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *