राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में साहित्यिक संस्था साहियांचल के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन,,,।

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में साहित्यिक संस्था साहियांचल के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***आज दिनांक 19 सितंबर 2022 को राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में कोटद्वार की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्था साहित्यांचल के तत्वाधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साहित्यांचल वर्ष 2022-23 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है।भाषण प्रतियोगिता का विषय बहुभाषावाद के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी का पदार्पण रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालयी प्रतियोगिता के अंतर्गत पीतांबर दत्त महाविद्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ नागेंद्र ध्यानी जी, सेवानिवृत्त उप निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र देहरादून तथा राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में हिंदी विषय के विभागाध्यक्ष डॉ भोलेनाथ जी रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अरविंद सिंह जी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र/छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी से हिंदी भाषा को अपनाने का विचार दिया।धन्यवाद ज्ञापन भौतिक विज्ञान विभाग के प्राध्यापक श्री गिरीश चंद द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में पीयूष सुंदरियाल, रिया चौधरी तथा सलोनी कुलश्री प्रथम स्थान पर रहे। गरिमा द्वितीय स्थान तथा अंजली रावत एवं साहिल रावत तृतीय स्थान पर रहे। साहित्यांचल के अध्यक्ष श्री जनार्दन बूडाकोटि जी ने कार्यक्रम की सार्थकता पर विचार प्रेषित किए तथा हिंदी भाषा को विश्व स्तरीय भाषा बनाने में सभी से योगदान करने के लिए कहा। भाषण प्रतियोगिता में श्री जनार्दन बूडाकोटि जी, डॉ. नागेंद्र ध्यानी जी, डॉ भोलनाथ, डॉ. अनुराग शर्मा, श्री गिरीश चंद,श्री आशीष कुमार, अजय रावत, श्रीमती रानी तथा अनेक छात्राएं उपस्थित रहे। विजयी प्रतिभागियों को गांधी जयंती के अवसर पर एमकेवीएन विद्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा हिंदी भाषा में विस्तार करने हेतु साहियांचाल संस्था का यह प्रयास अत्यंत ही प्रेरणादायक एवं उत्कर्ष रहा।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *