कोटद्वार शहर में हुई चोरी का घटना का खुलासा 02 अभियुक्त गिरफ्तार,,,।

कोटद्वार शहर में हुई चोरी का घटना का खुलासा 02 अभियुक्त गिरफ्तार,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** दिनांक 24.05.2022 को वादिनी रश्मि रावत निवासी बालासौड़, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से नगदी व जेवरात चोरी कर ली एवं दिनांक 15.09.2022 को वादी शहनवाज पुत्र स्व0 ऐजाजुदीन निवासी गंगादत्त जोशी मार्ग, आमपड़ाव तल्ला, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान के अन्दर से भवन निर्माण से सम्बन्धित सामान चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 142/2021 धारा 380/411 एवं मु0अ0सं0 224/2022, धारा 380/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल निस्तारण व शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 15.09.2022 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त (1) चांद खान उर्फ फिरोज (2) मनीष उर्फ रोनी को दिल्ली फार्म तिराहा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. चांद खान उर्फ फिरोज पुत्र जुल्फकार निवासी खुमरा बस्ती कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल।
  2. मनीष उर्फ रोनी पुत्र ओमप्रकाश, निवासी खुमार बस्ती कोटद्वार , जनपद पौड़ी गढ़वाल।

    पजीकृत अभियोगः-
  3. मु0अ0सं0- 142/202 धारा 34/380/411 भादवि0
  4. मु0अ0सं0 224/2022, धारा 457/380/34/411 भादवि0
    बरामद माल:-
  5. एक पुलिन्दा माल सम्बन्धित मु0अ0सं0 224/2022
  6. एक पुलिन्दा माल अभियुक्त चांद से बरामद कुल रू0 7,000/- मु0अ0सं0 224/2022 से सम्बन्धित
  7. एक पुलिन्दा माल अभियुक्त मनीष शर्मा से बरामद रू0 5,000/- मु0अ0सं0 142/2022 से सम्बन्धित
    पुलिस टीमः-
    ➡️वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री जगमोहन रमोला
    ➡️ उप निरीक्षक श्री प्रताप सिंह
    ➡️ उ0नि0 श्री कैलाश चन्द्र सैमवाल
    ➡️ उ0नि0 श्री मैहराजुदीन
    ➡️ आरक्षी चरण सिंह
    ➡️ आरक्षी चन्द्रपाल

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *