11 साल से भटक रही एक विधवा को स्थाई लोक अदालत के माध्यम से मिला त्वरित न्याय,,,।

11 साल से भटक रही एक विधवा को स्थाई लोक अदालत के माध्यम से मिला त्वरित न्याय,,,।
Spread the love

नैनीताल उत्तराखंड *** स्थाई लोक अदालत के माध्यम से शनिवार को 11 वर्ष से न्याय के लिए भटक रही विधवा महिला को त्वरित न्याय मिला शिकायतकर्ता ललिता देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश सिंह फर्त्याल ने भारतीय जीवन बीमा निगम की काठगोदाम जिला नैनीताल शाखा के विरुद्ध 1 दिसंबर 2020 को अपने स्वर्गीय पति का दुर्घटना बीमा हितलाभ भुगतान न दिए जाने पर एक प्रार्थना पत्र दिया था, इस पर लोक अदालत ने पीड़िता के अधिवक्ता पीसी जोशी व विपक्षी बीमा कंपनी के बीच सुलह समझौता करा लिया है समझौते के अनुसार जीवन बीमा कंपनी ने पीड़िता को एक लाख 75 हजार ₹की बीमा धनराशि का चेक तुरंत दिलाया,,,

इसके अलावा एक अन्य मामले में बजाज फिनसर्व मुंबई के शाखा प्रबंधक व मोहम्मद खुर्शीद हुसैन के मध्य समय से पूर्व ही कार्ड ब्लॉक किए जाने के मामले में सुनवाई के दौरान सुलह हो गई, इसके बाद बजाज फिनसर्व के द्वारा पीड़ित का कार्ड अनब्लॉक कर दिया जाएगा,,,

बताया गया कि इस प्रकार स्थाई लोक अदालत पर लोग जन उपयोगी सेवाओं से संबंधित अपनी बीमा, दूरसंचार, विद्युत, अस्पताल, जल, सफाई, भू संपदा, परिवहन, विद्या,और बैंकिंग आदि जनउपयोगी सेवाओं से संबंधित मामले जल्दी निवारण करा सकते हैं,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *