चारधाम यात्रा के लिए सात अवर अभियंता का अस्थायी तबादला,,,।

चारधाम यात्रा के लिए सात अवर अभियंता का अस्थायी तबादला,,,।
Spread the love

देहरादून/उत्तराखंड *** चारधाम यात्रा के लिए सात अवर अभियंता का अस्थायी तबादला, यूपीसीएल निदेशक परिचालन ने जारी किया आदेश, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में सुचारू आपूर्ति के मद्देनजर सात अवर अभियंता का तबादला किया गया है। यहां पहले से अस्थायी रूप से अभियंता तैनात थे। इनकी जगह नए बदले गए हैं

यूपीसीएल ने चारधाम यात्रा के मद्देनजर सात अवर अभियंताओं का अस्थायी तबादला कर दिया है। इन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में सुचारू आपूर्ति के मद्देनजर सात अवर अभियंता का तबादला किया गया है। यहां पहले से अस्थायी रूप से अभियंता तैनात थे। इनकी जगह नए बदले गए हैं।

लिनचौली में विद्युत परीक्षणशाला सहस्त्रधारा से विनय बिष्ट को, जंगलचट्टी में विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत, सोनप्रयाग में काशीपुर से तरुण कुमार, बदरीनाथ धाम में रामनगर रुड़की से नवीन कुमार को व हरिद्वार से संजीव चौहान को, भीमबली में सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार और गौरीकुंड में हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट को तैनात किया गया है।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *