कोटद्वार: अनुसूचित जाति व सामान्य जाति के गरीब भूमिहीन गढ़वाल के लोगों को उनके नाम से भूमि पट्टा दिया जाए: पार्षद सुखपाल शाह

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत वार्ड 37 पश्चिमी झंडी चौड के प्रेम नगर कॉलोनी के परिवार पार्षद सुखपाल शाह के नेतृत्व में आज उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मिला, इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लगभग 20 वर्ष से 25 वर्ष पूर्व वार्ड 37 के प्रेम नगर कॉलोनी मैं करीब 30 परिवार निवास करते हैं जिनको सरकार द्वारा बिजली,पानी, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड बनाई गये थे वर्तमान में राजस्व विभाग उनको हटाने की प्रक्रिया कर रहे हैं, जबकि यह परिवार गढ़वाल के है वर्तमान में उनके बच्चे प्राथमिक विद्यालय में जूनियर हाई स्कूल, इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, यह लोग मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार का गुजारा करते हैं आज उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी गढ़वाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें पार्षद सुखपाल शाह ने कहां की 25 फरवरी 2020 को नगर निगम कोटद्वार बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया था इन लोगों को नहीं हटाया जाएगा तथा आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नगर निगम कोटद्वार ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र प्रेषित किया था, मगर अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि उत्तराखंड सरकार ने 19 मई 2023 कैबिनेट बैठक में यहां निर्णय लिया गया था कि 50 वर्ग मीटर भूमि आवास निर्माण के लिए कमजोर वर्ग के लिए भूमि मुफ्त दी जाएगी, पार्षद सुखपाल शाह ने जिलाधिकारी पौड़ी से अनुरोध किया कि इन गरीब परिवारों को जो अनुसूचित जाति व सामान्य जाति के गरीब भूमिहीन 30 जो गढ़वाल के लोग हैं उनके नाम से भूमि पट्टा दिया जाए, इस अवसर पर सरोजनी देवी, भानुमति देवी, शांति देवी, चांदनी देवी, अनीता देवी, कमला देवी, गुड्डी देवी, ओम प्रकाश, अमर सिंह, गणेशी देवी आदि लोग थे।
