कोटद्वार: जितेंद्र नेगी बनाये गए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के स्वास्थ्य प्रतिनिधि,,,।

कोटद्वार: जितेंद्र नेगी बनाये गए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल के स्वास्थ्य प्रतिनिधि,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** कोटद्वार निवासी जितेन्द्र सिंह नेगी पुत्र अमर सिंह नेगी को तत्काल प्रभाव से एवं आगामी आदेश तक कोटद्वार के स्व० चन्द्रमोहन नेगी बेस अस्पताल से संबन्धित स्थानीय जनता की सहायता एंव मार्गदर्शन के लिए अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा मान्यता प्राप्त जनप्रतिनिधि नामित किया गया है। जितेन्द्र सिंह नेगी को मो० 9927154954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यदि ऊपर उल्लिखित मोबाइल नम्बर से सम्पर्क ना हो सकें तो पंकज पुण्डीर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी मो0 8755441454 से सम्पर्क किया जा सकता है।

पाबौ/पौड़ी गढ़वाल:कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने राठ क्षेत्र के होनहार युवा जितेंद्र नेगी को अपना स्वस्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस प्रतिष्ठित जिम्मेदारी से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता सुरंन्द्र नौटियाल व संजय नौटियाल ने दी। उन्होंने बताया कि जितेंद्र नेगी मूल रूप से पाबो ब्लॉक के बुरांशी गाँव के निवासी हैं और लंबे समय से जनसेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

सैजी, बुरासी, धुलेत, सकनीयाणा, पाबौ वलाक समस्त क्षेत्रवासियों ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक महोदया का आभार जताया और जितेंद्र नेगी को शुभकामनाएँ दीं।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *